Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2024

SSC GD Constable Preparation 2024: सफलता के लिए विषयवार रणनीति

 150 Important MCQ Question for SSC GD EXAM-2024 150 Important MCQ Question for SSC GD EXAM-2024 Part-1 1. ‘सफल’ का भाववाचक संज्ञा है – (A) असफलता (B) सफल (C) सफलता (D) असफल Success Tips for SSC GD CONSTABLE EXAMS Show Answer 2. ‘केजरीवाल को सफलता मिली।’ वाक्य में ‘सफलता’ कौन संज्ञा है ? (A) जातिवाचक (B) भाववाचक (C) व्यक्तिवाचक (D) समूहवाचक Show Answer 3. मेरी निर्धनता पर दया करो। भाववाचक संज्ञा चुनें – (A) मेरी (B) निर्धनता (C) दया (D) करो Show Answer 4. ‘दक्षिण’ शब्द में संज्ञा है – (A) दक्षिणार्थ (B) दक्षिणा (C) दक्ष (D) दक्ष 5. ‘जाति’ का भाववाचक संज्ञा कौन है ? (A) जातीयता (B) जाति (C) जातीता (D) जातीय Show Answer 6. निम्नांकित में भाववाचक संजा कौन है ? (A) जाति (B) राष्ट्र (C) मानव (D) बचपन Sampurna Hindi Syllabus Topic by Topic Details  Show Answer 7. निम्नांकित में भाववाचक संज्ञा कौन है ? (A) जाति (B) राष्ट्र (C) मानव (D) मित्रता Success Tips for SSC GD CONSTABLE EXAMS Show Answer 8. निम्नांकित में भाववाचक संज्ञा कौन है ? (A) जाति (B) मनुष्यता (C) मानव (D) राष्ट्र Show ...

Hindi Vyakaran- सम्पूर्ण हिन्दी व्याकरण- Hindi Grammar

 Hindi Vyakaran- सम्पूर्ण हिन्दी व्याकरण- Hindi Grammar Hindi Vyakaran- सम्पूर्ण हिन्दी व्याकरण- Hindi Grammar हिंदी है देश की राष्ट्रभाषा और हिंदी व्याकरण हिंदी भाषा के अध्ययन का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है। हिंदी भाषा को शुद्ध रूप में लिखने और बोलने संबंधी नियमों को जाने के लिए हिंदी व्याकरण अच्छे तरीके से समझना बहुत जरूरी होता है और यह  www.studycare0365.blogspot.com आपको हिंदी व्याकरण को समझाने में पूरी तरह से मदद करेगी। यहां हिंदी व्याकरण से संबंधित सभी टॉपिक को छोटे-छोटे भागों में वर्गीकृत करके उदाहरण सहित समझाया गया है। तोदोस्तों www.studycare0365.blogspot.com का मुख्य उद्देश्य है आसान तरीके से हिंदी व्याकरण को समझने में आप सब को सहयोग पहुंचाना । हिन्दी वर्णमाला लिंग वचन कारक समास उपसर्ग प्रत्यय पुरुष काल संज्ञा   सर्वनाम विशेषण क्रिया अव्यय वाक्य वाच्य   मुहावरें अनेक शब्द के एक शब्द वर्तनी विलोम वाक्य शुद्धि/ अशुद्धि  रिक्त स्थानों की पूर्ति  More Practice Set- Click Here Best Motivational Videos Facebook Page- Click Here Join us with Instagram- Cli...

fill in the blanks in hindi grammar रिक्त स्थान को भरने के सवाल | रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए | रिक्त स्थानों की पूर्ति करो ?

 fill in the blanks in hindi grammar रिक्त स्थान को भरने के सवाल | रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए | रिक्त स्थानों की पूर्ति करो ? fill in the blanks in hindi grammar रिक्त स्थान को भरने के सवाल | रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए | रिक्त स्थानों की पूर्ति करो ?  निर्देश: (प्रश्न संख्या 1 से 5) रू निम्नलिखित वाक्यों में रिक्त स्थान भरना है। प्रत्येक वाक्य की पूर्ति के लिए चार विकल्प दिए गये हैं। उचित विकल्प को चिन्हित करें। 1. संगीत द्वारा व्यक्ति का……………………….प्रभावित होता है। (अ) शरीर (ब) आचरण (स) अधिकार (द) कर्त्तव्य 2. भारत में निर्धनता-निर्मलन कार्य…………… गति से नहीं हो सका है। (अ) प्रशसनीय (ब) स्तुत्य (स) संस्तुत्य (द) अनुशंसनीय 3. गाँधीजी का रामराज्य का स्वप्न आज तक…………. नहीं हुआ है। (अ) साकार (ब) स्वीकार (स) आकार (द) निराकार 4. अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी कवि सम्मेलन का…………स्वयं में बड़ा काम है। (अ) प्रयोजन (ब) आरक्षण (स) आयोजन (द) संगठन 5. वायुयान के उतार-चढ़ाव से यात्री घबरा गए, पर चालक ने उन्हें ……………….किया। (अ) निरस्त (ब) विश्वस्त (स) आश्वस्त (द) संतुष्ट 6. रिक्त स्थान में सही विकल्प...