Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2023

Practice Sets Samanya Hindi - Hindi किताबें

 Practice Sets Samanya Hindi - Hindi किताबें                  जैसे की आप सभी को मालूम है कि SSC GD -2023-24 का विज्ञापन  प्रकाशित हुई है। विज्ञापन के माध्यम से 84000+ पद आने कि सम्भाबनाएं है, इतने सारे पद वास्तव मैं रोजगार की  अपार सम्भाबनाएं लेकर आने वाले है। इतनी सारे वैकेंसी मैं अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए आप सभी को अभी से कठिन परिश्रम से मेहनत शुरु कर देनी चाहिए। क्योकि इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि पिछले वर्षो मैं प्रतियोगी परीक्षाओं मैं प्रतिस्पर्धा का स्तर बहुत बड़ गया है। इसी करी मैं STUDY CARE  आपके समक्ष SSC GD  की 4 कितावो (हिंदी,  जिके,  मैथ्स, रीजनिंग) प्रस्तुत करने जा रही है।  ए सारे कितावऑ के बिच हिंदी को मेरे स्वयं के मार्गदर्शन में बेहतरीन कंटेंट के साथ तैयारी की गई है।  इस कितावो में 60 + प्रैक्टिस सेट तैयारी की गई है। जो आपकी तैयारी को अलग दिशा प्रदान करेगी। मेरा सपना है, टैलेंटेड विद्यार्थी के साथ साथ कमजोर से भी कमजोर विद्यार्थी को भी STUDY CARE PUBLICATION के इ...