150 Important MCQ Question for SSC GD EXAM-2024
150 Important MCQ Question for SSC GD EXAM-2024
Part-1
1. ‘सफल’ का भाववाचक संज्ञा है –
(A) असफलता
(B) सफल
(C) सफलता
(D) असफल
Success Tips for SSC GD CONSTABLE EXAMS
Show Answer
2. ‘केजरीवाल को सफलता मिली।’ वाक्य में ‘सफलता’ कौन संज्ञा है ?
(A) जातिवाचक
(B) भाववाचक
(C) व्यक्तिवाचक
(D) समूहवाचक
Show Answer
3. मेरी निर्धनता पर दया करो। भाववाचक संज्ञा चुनें –
(A) मेरी
(B) निर्धनता
(C) दया
(D) करो
Show Answer
4. ‘दक्षिण’ शब्द में संज्ञा है –
(A) दक्षिणार्थ
(B) दक्षिणा
(C) दक्ष
(D) दक्ष
5. ‘जाति’ का भाववाचक संज्ञा कौन है ?
(A) जातीयता
(B) जाति
(C) जातीता
(D) जातीय
Show Answer
6. निम्नांकित में भाववाचक संजा कौन है ?
(A) जाति
(B) राष्ट्र
(C) मानव
(D) बचपन
Sampurna Hindi Syllabus Topic by Topic Details
Show Answer
7. निम्नांकित में भाववाचक संज्ञा कौन है ?
(A) जाति
(B) राष्ट्र
(C) मानव
(D) मित्रता
Success Tips for SSC GD CONSTABLE EXAMS
Show Answer
8. निम्नांकित में भाववाचक संज्ञा कौन है ?
(A) जाति
(B) मनुष्यता
(C) मानव
(D) राष्ट्र
Show Answer
9. निम्नांकित में समूहवाचक संज्ञा कौन है ?
(A) गुच्छा
(B) राष्ट्र
(C) मानव
(D) मित्रता
Sampurna Hindi Syllabus Topic by Topic Details
Show Answer
10. निम्नांकित में समूहवाचक संज्ञा कौन है ?
(A) जाति
(B) राष्ट्र
(C) सेना
(D) मित्रता
Show Answer
11. निम्नांकित में व्यक्तिवाचक संज्ञा कौन है ?
(A) जाति
(B) भारत
(C) सेना
(D) मित्रता
Success Tips for SSC GD CONSTABLE EXAMS
Show Answer
12. निम्नांकित में जातिवाचक संज्ञा कौन है ?
(A) जाति
(B) राष्ट्र
(C) मित्रता
(D) रामचरितमानस
Show Answer
13. निम्नांकित में द्रव्यवाचक संज्ञा कौन है ?
(A) जाति
(B) घी
(C) सेना
(D) मित्रता
Show Answer
14. निम्नांकित में द्रव्यवाचक संज्ञा कौन है ?
(A) पानी
(B) राष्ट्र
(C) सेना
(D) मित्रता
Show Answer
15. निम्नांकित में द्रव्यवाचक संज्ञा कौन है ?
(A) जाति
(B) शराब
(C) सेना
(D) मित्रता
Show Answer
16. किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, भाव आदि के नामों को बोध कराने वाले शब्दों को कहते हैं –
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) क्रिया
(D) विशेषण
Show Answer
17. संज्ञा के कितने भेद होते हैं ?
(A) दो
(B) चार
(C) पाँच
(D) छः .
Sampurna Hindi Syllabus Topic by Topic Details
Show Answer
18. किसी विशेष व्यक्ति या स्थान को बोध करानेवाले शब्दों को कहते हैं –
(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(B) जातिवाचक संज्ञा
(C) द्रव्यवाचक संज्ञा
(D) समूहवाचक संज्ञा
Success Tips for SSC GD CONSTABLE EXAMS
Show Answer
19. किसी वस्तु या प्राणी की संपूर्ण जाति का बोध करानेवाले शब्दों को कहते हैं-
(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(B) जातिवाचक संज्ञा
(C) द्रव्यवाचक संज्ञा
(D) समूहवाचक संज्ञा
Show Answer
20. व्यक्ति या पदार्थों के धर्म या गुण का बोध करानेवाले शब्दों को कहते हैं –
(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(B) जातिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) समूहवाचक संज्ञा
Show Answer
21. पदार्थों के समूह का बोध करानेवाले शब्दों को कहते हैं –
(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(B) जातिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) समूहवाचक संज्ञा
Show Answer
22. किसी धातु या द्रव्य का बोध करानेवाले शब्दों को कहते हैं-
(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(B) जातिवाचक संज्ञा
(C) द्रव्यवाचक संज्ञा
(D) समूहवाचक संज्ञा
Show Answer
23. ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है। रेखांकित शब्द कौन-सी संज्ञा है ?
(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(B) जातिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) समूहवाचक संज्ञा
Success Tips for SSC GD CONSTABLE EXAMS
Show Answer
24. मुझे दो किलोग्राम छीमी खरीदनी है । रेखांकित शब्द कौन-सी संज्ञा है ?
(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(B) जातिवाचक संज्ञा
(C) द्रव्यवाचक संज्ञा
(D) समूहवाचक संज्ञा
Sampurna Hindi Syllabus Topic by Topic Details
Show Answer
25. सभा में अनेक नेता उपस्थित थे। रेखांकित शब्द कौन-सी संज्ञा है ?
(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(B) जातिवाचक संज्ञा
(C) द्रव्यवाचक संज्ञा
(D)द्रव्यवाचक संज्ञा
Show Answer
26. निम्नांकित में भाववाचक संज्ञा कौन है ?
(A) चुनना
(B) दौड़ना
(C) दौड़
(D) बुलाना
Show Answer
27. निम्नांकित में भाववाचक संज्ञा कौन है ?
(A) दौड़
(B) दौड़ना
(C) बुलाना
(D) खान-पान
Show Answer
28. निम्नांकित में भाववाचक संज्ञा कौन है ?
(A) आस्तिक
(B) अच्छा
(C) आलसी
(D) अमरता
Show Answer
29. निम्नांकित में भाववाचक संज्ञा कौन है ?
(A) दूरी
(B) निकट
(C) आगे
(D) समीप
Show Answer
30. “राजा दशरथ’ कौन-सी संज्ञा है ?
(A) जातिवाचक
(B) भाववाचक
(C) व्यक्तिवाचक
(D) समूहवाचक
Show Answer
Part-2
Success Tips for SSC GD CONSTABLE EXAMS
1.-‘कोई’ सर्वनाम है –
(A) पुरुषवाचक
(B) सम्बन्धवाचक
(C) निश्चयवाचक
(D) अनिश्चयवाचक
2. जी पर संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होते हैं, उसे कहते हैं –
(A) संज्ञा
(B) विशेषण
(C) सर्वनाम
(D) लिंग
3. सर्वनाम के कितने भेद होते हैं ?
(A) चार
(B) पाँच
(C) छह
(D) सात
4. जो ‘सर्वनाम’ पुरुषवाचक या स्त्रीवांचक संज्ञाओं के नाम के बदले में आता है, उसे कहते हैं –
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) निश्चयवाचक सर्वनाम
(C) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(D) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
5. जिस ‘सर्वनाम’ का प्रयोग कहने या बोलने वाला अपने लिए करता है उसे कहते हैं-
(A) प्रथम पुरुष
(B) मध्यम पुरुष
(C) अन्य पुरुष
(D) इनमें से कोई नहीं
Success Tips for SSC GD CONSTABLE EXAMS
6. सुननेवाले के लिए जिस ‘सर्वनाम’ का प्रयोग किया जाता है, उसे कहते हैं –
(A) प्रथम पुरुष
(B) मध्यम पुरुष
(C) अन्य पुरुष
(D) इनमें से कोई नहीं
Sampurna Hindi Syllabus Topic by Topic Details
7. जिस ‘सर्वनाम’ का प्रयोग ऐसी ‘संज्ञा’ के लिए हो, जिसके विषय में बात की जा रही हो, किन्तु जो वहाँ उपस्थित न हो, ऐसे ‘सर्वनाम’ को कहा जाता है –
(A) प्रथम पुरुष
(B) मध्यम पुरुष
(C) अन्य पुरुष
(D) इनमें से कोई नहीं
8. जिससे ‘निश्चित’ व्यक्ति, वस्तु या भाव का बोध हो, उसे कहा जाता है –
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) निश्चयवाचक सर्वनाम
(C) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(D) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
9. जिससे किसी ‘निश्चित’ व्यक्ति, वस्तु या भाव का बोध न हो, उसे कहते है-
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) निश्चयवाचक सर्वनाम
(C) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(D) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
10. जिस ‘सर्वनाम’ से वाक्य में आये ‘संज्ञा’ के साथ ‘सम्बन्ध’ स्थापित किया जाय, उसे कहा जाता है-
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) निश्चयवाचक सर्वनाम
(C) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(D) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
11.. जिस ‘सर्वनाम’ का प्रयोग ‘प्रश्न’ करने के लिए किया जाता है, उसे कहा जाता है –
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) निश्चयवाचक सर्वनाम
(C) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(D) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
12. जिस ‘सर्वनाम’ से ‘स्वयं’ या ‘निज’ का बोध हो, उसे कहते हैं-
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) निजवाचक सर्वनाम
(C) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(D) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
Success Tips for SSC GD CONSTABLE EXAMS
13. निम्नांकित में प्रथम पुरुष कौन है ?
(A) तुम
(B) आप
(C) वह
(D) हम
14. निम्नांकित में मध्यम पुरुष कौन है ?
(A) मैं
(B) हम
(C) तुम
(D) उसकी
15. निम्नांकित में अन्य पुरुष कौन है ?
(A) मैं
(B) हम
(C) वह
(D) आप
16. निम्नांकित में निश्चयवाचक सर्वनाम चुनें
(A) कोई
(B) कौन
(C) स्वयं
(D) यह
17. निम्नांकित में अनिश्चयवाचक सर्वनाम कौन है ?
(A) यह
(B) वह
(C) आप
(D) कुछ
18. निम्नांकित में प्रश्नवाचक सर्वनाम चुनें –
(A) कोई
(B) कौन
(C) स्वयं
(D) यह
19. निम्नांकित में निजवाचक सर्वनाम चुनें –
(A) कोई
(B) कौन
(C) स्वयं
(D) यह
20. निम्नांकित शब्दों से सर्वनाम को अलग करें
(A) पर्वत
(B) कुछ
(C) जंगल
(D) प्रभुता
Success Tips for SSC GD CONSTABLE EXAMS
21. निम्नांकित शब्दों से सर्वनाम को अलग करें –
(A) मनुष्यता
(B) अपना
(C) मिठास
(D) घोंघा
22. जिसकी लाठी उसकी भैंस। यहाँ रेखांकित शब्द का सर्वनाम बताइए।
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) निश्चयवाचक सर्वनाम
(C) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(D) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
23. ‘जो सोएगा, सो खोएगा।’ यहाँ रेखांकित शब्द का सर्वनाम बताइए।
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) निश्चयवाचक सर्वनाम
(C) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(D) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
24. ‘स्वयं के लिए जीना ठीक नहीं है।’ यहाँ रेखांकित शब्द का सर्वनाम बताइए।
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम’
(B) निजवाचक सर्वनाम
(C) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(D) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
Sampurna Hindi Syllabus Topic by Topic Details
25. “मैं अपने-आप चला जाऊँगा।’ यहाँ रेखांकित शब्द का सर्वनाम बताइए।
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) निजवाचक सर्वनाम
(C) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(D) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
26. आप क्या कर रहे हैं ? यहाँ रेखांकित शब्द का सर्वनाम बताइए।
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) निजवाचक सर्वनाम
(C) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(D) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
27. होली मिलन में आप सादर आमंत्रित हैं । यहाँ रेखांकित शब्द का सर्वनाम बताइए।
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) निजवाचक सर्वनाम
(C) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(D) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
28. ‘मैं’ शब्द निम्नलिखित में कौन-सा है ?
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) क्रिया
29. ‘यह’ शब्द कौन-सा सर्वनाम है ?
(A) पुरुषवाचक
(B) सम्बन्धवाचक
(C) निश्चयवाचक
(D) अनिश्चयवाचक
Success Tips for SSC GD CONSTABLE EXAMS
30. शायद दरवाजे पर कोई है ? यहाँ रेखांकित सर्वनाम का भेद बताइए –
(A) पुरुषवाचक
(B) सम्बन्धवाचक
(C) निश्चयवाचक
(D) अनिश्चयवाचक
Part-3
1. ‘लाल’ ………………. वाचक विशेषण है। रिक्त स्थानों की पूर्ति करें –
(A) गुण
(B) संख्या
(C) परिमाण
(D) सार्वनामिक
Show Answer
2. ‘धर्म’ का विशेषण होता है –
(A) धार्मिक
(B) अधार्मिक
(C) अधर्म
(D) कोई नहीं
Show Answer
3. जो शब्द “संज्ञा’ या सर्वनाम की विशेषता’, ‘गुण’ और ‘धर्म’ बताए, उसे कहा जाता है-
(A) संज्ञा
(B) विशेषण
(C) सर्वनाम
(D) लिंग
Show Answer
4. विशेषण के कितने भेद होते हैं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
Show Answer
5. संज्ञा या सर्वनाम के गुण, दोष, रूप, रंग, आकार, प्रकार, स्थान, काल, दशा, स्थिति, शील, स्वभाव, स्वाद, गंध आदि का बोध कराने वाले शब्द कहलाते हैं
(A) गुणवाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण
Sampurna Hindi Syllabus Topic by Topic Details
Show Answer
6. जिस शब्द की विशेषता’ बताता है, उस “संज्ञा’ शब्द को कहा जाता है –
(A) संज्ञा
(B) विशेषण
(C) सर्वनाम
(D) विशेष्य
Show Answer
7. जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की माप-तौल, परिमाण को पकट करने कहलाते हैं-
(A) गुणवाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण
Success Tips for SSC GD CONSTABLE EXAMS
Show Answer
8. जिस विशेषण से संज्ञा या सर्वनाम की संख्या का ज्ञान हो, उसे कहते हैं-
(A) गुणवाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण
Show Answer
9. ‘भला आदमी’ में कौन विशेषण है ?
(A) गुणवाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण
Show Answer
10. ‘गोरा गाल’ में कौन विशेषण है ?
(A) गुणवाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण
Show Answer
11. जो ‘सर्वनाम’ शब्द “संज्ञा’ से पहले आकर ‘विशेषण’ का काम करते हैं, उन्हें कहा जाता है-
(A) गुणवाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण
Success Tips for SSC GD CONSTABLE EXAMS
Show Answer
12. “चार लीटर दूध’ कौन विशेषण है ?
(A) गुणवाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण
Show Answer
13. ‘सेर भर अनाज’ कौन विशेषण है ?
(A) गुणवाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण
Show Answer
14. “चार लड़के कौन विशेषण है ?
(A) गुणवाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण
Show Answer
15. ‘कुछ आदमी’ कौन विशेषण है ?
(A) गुणवाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण
Show Answer
16. ‘कछ लड़के खेल रहे हैं।’ यहाँ रेखांकित शब्द का विशेषण बताएँ-
(A) गुणवाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण
Show Answer
17. “चमचमाती’ कौन-सा विशेषण है ?
(A) गुणवाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण
Show Answer
18. ‘इस’ कौन-सा विशेषण है ?
(A) गुणवाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण
Sampurna Hindi Syllabus Topic by Topic Details
Show Answer
19. “सौ-डेढ़-सौ’ कौन-सा विशेषण है ?
(A) गुणवाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण
Show Answer
20. “रुचि’ का विशेषण निम्नांकित में कौन है ?
(A) रूचि
(B) रूचिका
(C) रुचिकर
(D) कोई नहीं
Show Answer
21. ‘दासता’ का विशेषण निम्नांकित में कौन है ?
(A) दास
(B) दासता
(C) दासु
(D) कोई नहीं
Success Tips for SSC GD CONSTABLE EXAMS
Show Answer
22. ‘धुंधली’ कौन-सा विशेषण है ?
(A) गुणवाचक विशेषण
(B) परिमापावाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण
Show Answer
23. “कितना’ कौन-सा विशेषण है ?
(A) गुणवाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) सार्वनामिकः विशेषण
Show Answer
24. “स्वर्गीय’ कौन-सा विशेषण है ?
(A) गुणवाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण
Show Answer
25. प्रमोद चंचल बालक है। इसमें से विशेषण चनें-
(A) प्रमोद
(B) बालक
(C) चंचल
(D) है
Show Answer
26. ‘नगर’ का विशेषण निम्नांकित में कौन है ?
(A) नागरिक
(B) नागा
(C) नगर
(D) कोई नहीं
Show Answer
27. “चलना’ क्रिया का विशेषण निम्नांकित में कौन है ?
(A) चाल
(B) चालू
(C) चलना
(D) कोई नहीं
Show Answer
28. ‘बाहर’ अव्यय का चिशेषण निम्नांकित में कौन है ?
(A) बाहर
(B) बाह
(C) बाहरी
(D) कोई नहीं
Show Answer
29. मीठा आम में ‘मीठा’ शब्द क्या है ?
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) क्रिया
Success Tips for SSC GD CONSTABLE EXAMS
Show Answer
30. “पाँच घोड़े’ में पाँच शब्द कौन-सा विशेषण है ?
(A) गुणवाचक
(B) संख्यावाचक
(C) परिमाणवाचक
(D) सार्वनामिक
Part-4
1. जिस शब्द से किसी काम का करना या होना प्रकट हो, उसे कहते हैं
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) क्रिया
(D) विशेषण
2. क्रिया के मूल अंश को कहते हैं
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) धातु
(D) अव्यय
3. जो धातुएँ ध्वनि के अनुकरण पर बनाई जाती हैं, उन्हें कहते हैं
(A) प्रेरणार्थक क्रिया
(B) अनुकरणात्मक धातु
(C) मिश्र धातु
(D) सकर्मक क्रिया
4. जिस क्रिया से इस बात का बोध हो कि कर्ता स्वयं कार्य न कर किसी दूसरे को कार्य करने के लिए प्रेरित करता है, वह कहलाती है
(A) प्रेरणार्थक क्रिया
(B) अकर्मक क्रिया
(C) धातु
(D) सकर्मक क्रिया
5. जिन संज्ञा, विशेषण और क्रिया-विशेषण शब्दों के बाद करना, या होना जैसे क्रिया-पदों के प्रयोग से नई क्रिया धातुएँ बनती हैं, उसे कहते हैं
(A) प्रेरणार्थक क्रिया
(B) अकर्मक क्रिया
(C) मिश्र धातु
(D) सकर्मक क्रिया
6. कर्म के अनुसार या रचना की दृष्टि से क्रिया के कितने भेद हैं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) एक
(D) चार
Success Tips for SSC GD CONSTABLE EXAMS
7. जिस क्रिया के साथ कर्म रहता है अथवा उसके रहने की संभावना रहता है, उसे कहते हैं-
(A) प्रेरणार्थक क्रिया
(B) अकर्मक क्रिया
(C) मिश्र धातु
(D) सकर्मक क्रिया
Sampurna Hindi Syllabus Topic by Topic Details
8. सकर्मक क्रिया को करनेवाला कौन होता है ?
(A) कर्ता
(B) कर्म
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
9. सकर्मक क्रिया में कार्य का फल किसपर पड़ता है ?
(A) कर्ता
(B) कर्म
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
10. जिस क्रिया के साथ कर्म न रहे, अर्थात् जिसकी क्रिया का फल कत्ता पर ही पड़े, उसे कहते हैं
(A) प्रेरणार्थक क्रिया
(B) अकर्मक क्रिया
(C) मिश्र धातु
(D) सकर्मक क्रिया
11. द्विकर्मक क्रिया का प्रयोग किस वाक्य में हुआ है ?
(A) मामा ने मुझे पुस्तक दी
(B) दादी ने कहानी सुनाई
(C) श्वेता पढ़ने गई
(D) विजय सो गया
12. किस वाक्य में सकर्मक क्रिया का प्रयोग हुआ है ?
(A) विभा ने चिट्ठा पढ़ी
(B) सुषमा रोने लगी
(C) घोड़ा दौड़ता है
(D) निशांत सो गया
13. निम्नांकित में अकर्मक क्रिया का उदाहरण कौन है ?
(A) पढ़ना
(B) लिखना
(C) हँसना
(D) कहना
14. किस वाक्य में पूर्वकालिक क्रिया का प्रयोग हुआ है ?
(A) शशि ने रोकर कहा
(B) अर्चना मुँह फुलाकर बैठी है
(C) वह खाकर सोने गया।
(D) शिशु दूध पीते-पीते सो गया
15. किस वाक्य में सहायक क्रिया का प्रयोग हुआ है ?
(A) उसने बाध मार डाला
(B) मैंने गीत सुनाया
(C) माँ ने कहानी सुनाई
(D) मेरी दीदी ने मुझे पुस्तक दी
16. ‘मैंने रुपये दिलवाए।’ इस वाक्य में ‘दिलवाए’ कैसी क्रिया है ?
(A) संयुक्त क्रिया
(B) प्रेरणार्थक क्रिया
(C) पूर्वकालिक क्रिया
(D) द्विकर्मक क्रिया
Success Tips for SSC GD CONSTABLE EXAMS
17. “मैंने पूरी किताब पढ़ ली है। इस वाक्य में ‘ली है’ कैसी क्रिया है ?
(A) द्विकर्मक क्रिया
(B) संयुक्त क्रिया
(C) सहायक क्रिया
(D) प्रधान क्रिया
18. ‘मैंने मना कर दिया।’ इस वाक्य में ‘मना कर दिया’ किस क्रिया का उदाहरण है ?
(A) प्रेरणार्थक क्रिया
(B) संयुक्त क्रिया
(C) पूर्वकालिक क्रिया
(D) द्विकर्मक क्रिया
19. ‘अनमोल ने साँप को मार दिया।’ इस वाक्य में किस क्रिया का प्रयोग हुआ है ?
(A) अकर्मक
(B) सकर्मक
(C) द्विकर्मक
(D) प्रेरणार्थक
20. मैंने स्नान कर खाना खाया। यहाँ रेखांकित क्रिया का भेद बताएँ
(A) नामबोधक क्रिया
(B) सकर्मक क्रिया
(C) संयुक्त क्रिया
(D) पूर्वकालिक क्रिया
21. श्रेया नहीं सोती । यहाँ रेखांकित क्रिया का भेद बताएँ
(A) नामबोधक क्रिया
(B) सकर्मक क्रिया
(C) अकर्मक क्रिया
(D) प्रेरणार्थक क्रिया
Sampurna Hindi Syllabus Topic by Topic Details
22. दिवाकर कहानी पढ़ रहा है। यहाँ रेखांकित क्रिया का भेद बताएँ
(A) नामबोधक क्रिया
(B) सकर्मक क्रिया
(C) संयुक्त क्रिया
(D) प्रेरणार्थक क्रिया
Success Tips for SSC GD CONSTABLE EXAMS
23. सुरेश ने मुझे मारा । यहाँ रेखांकित क्रिया का भेद बताएँ
(A) नामबोधक क्रिया
(B) एककर्मक क्रिया
(C) संयुक्त क्रिया
(D) द्विकर्मक क्रिया
24. पिताजी ने मुझे एक सुंदर-सी कलम दी। यहाँ रेखांकित क्रिया का बताएँ
(A) नामबोधक क्रिया
(B) एककर्मक क्रिया
(C) संयक्त क्रिया
(D) द्विकर्मक क्रिया
25. वह मेरे घर आया है। यहाँ रेखांकित क्रिया का भेद बताएँ
(A) सहायक क्रिया
(B) एककर्मक क्रिया
(C) संयक्त क्रिया
(D) द्विकर्मक क्रिया
26. मैं पुस्तक पढ़ चुका हूँ। यहाँ रेखांकित क्रिया का भेद बताएँ
(A) सहायक क्रिया
(B) एककर्मक क्रिया
(C) सहकारी क्रिया
(D) द्विकर्मक क्रिया
27. मजदूर मास्टर साहब से पत्र पढ़वाता है। यहाँ रेखांकित क्रिया का भेद बताएँ
(A) नामबोधक क्रिया
(B) सकर्मक क्रिया
(C) अकर्मक क्रिया
(D) प्रेरणार्थक क्रिया
28. मिल-जलकर विवाद का निपटारा कर लेना चाहिए । यहाँ रेखांकित क्रिया का भेद बताएँ
(A) पुनरुक्त क्रिया
(B) सकर्मक क्रिया
(C) अकर्मक क्रिया
(D) प्रेरणार्थक
29. शोर के चलते जिया उठ बैठी। यहाँ रेखांकित क्रिया का भेद बताएँ
(A) रंजक क्रिया
(B) सकर्मक क्रिया
(C) अकर्मक क्रिया
(D) प्रेरणार्थक
Success Tips for SSC GD CONSTABLE EXAMS
30. नागेश ने उसका घर हथिया लिया। यहाँ रेखांकित क्रिया का भेद बताएँ
(A) नामबोधक क्रिया
(B) सकर्मक क्रिया
(C) संयुक्त क्रिया
(D) प्रेरणार्थक
Part-5
1. “वाह-वाह !’ अव्यय है
(A) आश्चर्यबोधक
(B) शोकबोधक
(C) स्वीकारबोधक
(D) हर्षबोधक
2. अव्यय वे शब्द हैं जिनके रूप में लिंग, वचन, पुरुष, काल आदि व्याकरणिक कोटियों के प्रभाव से कोई परिवर्तन नहीं होता, कहलाता है
(A) अव्यय
(B) संज्ञा
(C) सर्वनाम
(D) विशेषण
3. जो अव्यय शब्द क्रिया की विशेषता प्रकट करते हैं, उन्हें कहते हैं-
(A) क्रियाविशेषण
(B) संबंधबोधक
(C) समुच्चय बोधक
(D) विस्मयादिबोधक
4. जिस अव्यय से समय का बोध हो, कहलाता है-
(A) कालवाचक
(B) स्थानवाचक
(C) रीतिवाचक
(D) परिणामवाचक
5. अव्यय के कितने भेद होते हैं ?
(A) चार
(B) पाँच
(C) तीन
(D) दो
6. जिस अव्यय से जगह, स्थान का बोध हो, कहलाता है
(A) कालवाचक
(B) स्थानवाचक
(C) रीतिवाचक
(D) परिणामवाचक
7. जिस अव्यय से रीति का बोध हो, कहलाता है
(A) कालवाचक
(B) स्थानवाचक
(C) रीतिवाचक
(D) परिणामवाचक
Success Tips for SSC GD CONSTABLE EXAMS
8. जिस अव्ययं से परिमाण या मात्रा का बोध हो, कहलाता है
(A) कालवाचक
(B) स्थानवाचक
(C) रीतिवाचक
(D) परिमाणवाचक
9. जिस अव्ययं से प्रश्न का बोध हो, कहलाता है
(A) कालवाचक
(B) प्रश्नवाचक
(C) रीतिवाचक
(D) परिणामवाचक
10. जो अव्यय वाक्य के पदों में एक-दूसरे से संबंध बतलाते हैं, कहलाते हैं
(A) क्रियाविशेषण
(B) संबंधबोधक
(C) समुच्चय बोधक
(D) विस्मयादिबोधक
Sampurna Hindi Syllabus Topic by Topic Details
11. जो अव्यय दो शब्द, वाक्यांशों अथवा वाक्यों को जोड़ते हैं, वे कहलाते हैं
(A) क्रियाविशेषण
(B) संबंधबोधक
(C) समुच्चय बोधक
(D) विस्मयादिबोधक
12. जो अव्यय हर्ष, शोक, आश्चर्य, तिरस्कार तथा सम्बोधन आदि मनोभावों को प्रकट करते हैं, कहलाते हैं
(A) क्रियाविशेषण
(B) संबंधबोधक
(C) समुच्चय बोधक
(D) विस्मयादिबोधक
3. वैसे अव्यय जो वाक्य में किसी शब्द या पद के बाद लगकर उसके अर्थ में विशेष बल देते हैं, उन्हें कहते हैं
(A) क्रियाविशेषण
(B) निपात
(C) समुच्चय बोधक
(D) विस्मयादिबोधक
14. जिस निपात से स्वीकार या स्वीकृति, का बोध होता है, कहलाता है
(A) स्वीकारार्थक निपात
(B) नकारार्थक निपात
(C) निषेधबोधक निपात
(D) प्रश्नबोधक निपात
15. जिस निपात से अस्वीकार का बोध होता है, कहलाता है-
(A) स्वीकारार्थक निपात
(B) नकारार्थक निंपात
(C) निषेधबोधक निपात
(D) प्रश्नबोधक निपात
16. जिस निपात से मनाही का बोध होता है, कहलाता है
(A) स्वीकारार्थक निपात
(B) नकारार्थक निपात
(C) निषेधबोधक निपात
(D) प्रश्नबोधक निपात
Success Tips for SSC GD CONSTABLE EXAMS
17. जिस निपात से प्रश्न का बोध होता है, कहलाता है
(A) स्वीकारार्थक निपात
(B) नकारार्थक निपात
(C) निषेधबोधक निपात
(D) प्रश्नबोधक निपात
18. जिस निपात से किसी बात पर बल पड़ता है, कहलाता है
(A) बलप्रदायी निपात
(B) नकारार्थक निपात
(C) निषेधबोधक निपात
(D) प्रश्नबोधक निपात
19. जिस निपात से तुलना की जाती है, कहलाता है
(A) बलप्रदायी निपात
(B) तुलनाबोधक निपात
(C) निषेधबोधक निपात
(D) प्रश्नबोधक निपात
20. जिस निपात से अवधारणा का बोध हो, कहलाता हैं
(A) बलप्रदायी निपात
(B) अवधारणा बोधक निपात
(C) तुलनाबोधक निपात
(D) प्रश्नबोधक निपात
21. जिस निपात से आदर की भावना प्रकट होती है, कहलाता है “
(A) बलप्रदायी निपात
(B) तुलनाबोधक निपात
(C) आदरबोधक निपात
(D) प्रश्नबोधक निपात
22. जिस निपात से विस्मय प्रकट होता है, कहलाता है-
(A) बलप्रदायो निपात
(B) तुलनाबोधक निपात
(C) निषेधबोधक निपात
(D) विस्मयादिबोधक निपात
23. परीक्षा में चोरी मत करो। यहाँ “मत’ कौन-सा निपात है ?
(A) बलप्रदायी निपात
(B) तुलनाबोधक निपात
(C) निषेधबोधक निपात
(D) विस्मयादिबोधक निपात
24. आप ही कल आए थे। ‘ही’ कौन सा निपात है ?
(A) बलप्रदायी निपात
(B) तुलनाबोधक निपात
(C) बलप्रदायक निपात
(D) विस्मयादिबोधक निपात
25. कर्ण-सा दानवीर कौन है ? इसमें कौन-सा निपात है ?
(A) बलप्रदायी निपात
(B) सादृश्यताबोधक निपात
(C) बलप्रदायक निपात
(D) विस्मयादिबोधक निपात
26. काश! आज वर्षा होती? काश ! कौन-सा निपात है ?
(A) बलप्रदायी निपात
(B) तुलनाबोधक निपात
(C) बलप्रदायक निपात
(D) विस्मयादिबोधक निपात
Sampurna Hindi Syllabus Topic by Topic Details
27. ‘थोड़ा-सा’ कौन निपात है ?
(A) आदरबोधक
(B) परिणामबोधक
(C) स्वीकारार्थक
(D) निषेधबोधक
28. “कभी’ कौन-सा अव्यय है ?
(A) कालवाचक
(B) स्थानवाचक
(C) रीतिवाचक
(D) परिणामवाचक
29. ‘बाहर’ कौन-सा अव्यय है ?
(A) कालवाचक
(B) स्थानवाचक
(C) रीतिवाचक
(D) परिणामवाचक
30. ‘वैसे’ कौन-सा अव्यय है ?
(A) कालवाचक
(B) स्थानवाचक
(C) रीतिवाचक
(D) परिणामवाचक
Comments
Post a Comment
If you have any doubts, let me know or write us Kajemshaikh0365@gmail.com