मुहावरे और उनके अर्थ वाक्य प्रयोग की सूची
(List of Idioms with meaning and example sentences)
1) अक्ल पर पत्थर पड़ना – बुद्धि भष्ट होना
वाक्य – विद्वान और वीर होकर भी रावण की अक्ल पर पत्थर ही पड़ गया था कि उसने माता सीता का अपहरण किया।
2) अंक भरना – स्नेह से लिपटा लेना
वाक्य – माँ ने बेटी को देखते ही अंक भर लिया।
3) अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना – स्वयं अपनी प्रशंसा करना
वाक्य – अच्छे आदमियों को अपने मुहँ मियाँ मिट्ठू बनना शोभा नहीं देता।
4) अक्ल का चरने जाना – समझ का अभाव होना
वाक्य – कभी-कभी राम को बात समझ नहीं आती, ऐसा लगता है उसकी अक्ल चरने गई हो।
5) अपने पैरों पर खड़ा होना – स्वालंबी होना
वाक्य – युवकों को अपने पैरों पर खड़े होने पर ही विवाह करना चाहिए।
6) अक्ल का दुश्मन – मूर्ख
वाक्य – राहुल अपने पिता की बात का सही से जवाब नहीं देता है, लगता है आजकल राहुल अक्ल के दुश्मन हो गया है।
7) अपना उल्लू सीधा करना – मतलब निकालना
वाक्य – आजकल के नेता अपना उल्लू सीधा करने के लिए ही लोगों को भड़काते है।
8) अंगारों पर लेटना – डाह होना, दुःख सहना
वाक्य – वह उसकी तरक्की देखते ही अंगारों पर लोटने लगा।
9) अँचरा पसारना – माँगना, याचना करना
वाक्य – हे भगवान्, अपने बीमार बेटे के लिए आपके आगे अँचरा पसारती हूँ। उसे भला-चंगा कर दो।
10) अन्धा बनना – आगे-पीछे कुछ न देखना
वाक्य – धर्म से प्रेम करो, पर उसके पीछे अन्धा बनने से तो दुनिया नहीं चलती।
11) अन्धा होना – विवेक भ्रष्ट होना
वाक्य – आज कल पैसा ही सब कुछ है क्योंकि पैसा के मोह में सब अंधे हो जाते हैं।
12) अन्धेरखाता – अन्याय
वाक्य – मुँहमाँगा दो, फिर भी चीज खराब। यह कैसा अन्धेरखाता है।
13) अढाई दिन की हुकूमत – कुछ दिनों की शानो-शौकत
वाक्य – जनाब, जरा होशियारी से काम लें। यह अढाई दिन की हुकूमत जाती रहेगी।
14) अपना-सा मुँह लेकर रह जाना – शर्मिन्दा होना
वाक्य – बड़े भाई ने छोटे भाई को ऐसी चुभती बात कही कि वह अपना-सा मुँह लिए रह गया।
15) अपनी खिचड़ी अलग पकाना – स्वार्थी होना, अलग रहना
वाक्य – यदि सभी अपनी खिचड़ी अलग पकाने लगें, तो देश और समाज की उन्नति होने से रही।
16) अब-तब करना – बहाना करना
वाक्य – कोई भी चीज माँगो, वह अब-तब करना शुरू कर देगा।
17) अंग-अंग ढीला होना – अत्यधिक थक जाना
वाक्य – विवाह के अवसर पर दिन भर मेहमानों के स्वागत में लगे रहने से मेरा अंग-अंग ढीला हो रहा हैं।
18) अंगारे उगलना – कठोर और कड़वी बातें कहना
वाक्य – मित्र! अवश्य कोई बात होगी, बिना बात कोई क्यों अंगारे उगलेगा।
19) अंगारों पर लोटना – ईर्ष्या से व्याकुल होना
वाक्य – मेरे सुख को देखकर रामू अंगारों पर लोटता हैं।
20) अँगुली उठाना – किसी के चरित्र या ईमानदारी पर संदेह व्यक्त करना
वाक्य – हमें ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए, जिससे कोई हम पर अँगुली उठाए।
21) अँगूठा छाप – अनपढ़
वाक्य – रामेश्वर अँगूठा छाप हैं, परंतु अब वह पढ़ना चाहता हैं।
22) अंजर-पंजर ढीला होना – शरीर शिथिल होना या बहुत थक जाना
वाक्य – दिन-भर भागते-भागते आज तो मेरा अंजर-पंजर ढीला हो गया।
23) अंतिम घड़ी आना – मौत निकट आना
वाक्य – शायद रामू की दादी की अंतिम घड़ी आ गई हैं। वह पंद्रह दिन से बिस्तर पर पड़ी हैं।
24) अंधे के हाथ बटेर लगना – अनाड़ी आदमी को सफलता प्राप्त होना
वाक्य – रामू मात्र आठवीं पास हैं, फिर भी उसकी सरकारी नौकरी लग गई। इसी को कहते हैं- अंधे के हाथ बटेर लगना।
25) अक्ल के पीछे लट्ठ लेकर फिरना – हर वक्त मूर्खता का काम करना
वाक्य – रमेश तो हर वक्त अक्ल के पीछे लट्ठ लिए फिरता हैं- चीनी लेने भेजा था, नमक लेकर आ गया।
26) अक्ल घास चरने जाना – वक्त पर बुद्धि का काम न करना
वाक्य – लगता हैं, तुम्हारी अक्ल घास चरने गई है, तभी तो तुमने सरकारी नौकरी छोड़ दी।
27) अगर-मगर करना – तर्क करना या टालमटोल करना
वाक्य – ज्यादा अगर-मगर करने वाले व्यक्ति को कोई पसंद नहीं करता।
28) अपना सिक्का जमाना – अपनी धाक या प्रभुत्व जमाना
वाक्य – रामू ने कुछ ही दिनों में अपने मोहल्ले में अपना सिक्का जमा लिया हैं।
29) अपना सिर ओखली में देना – जान-बूझकर संकट मोल लेना
वाक्य – खटारा स्कूटर खरीदकर मोहन ने अपना सिर ओखली में दे दिया है।
30) अक्ल दंग होना – चकित होना
वाक्य – मोहन को पढ़ाई में ज्यादा मन नहीं लगता लेकिन परीक्षा परिणाम आने पर सब की अक्ल दंग रह गई।
Sompurno Hindi Grammar - click here
31) अन्त पाना – भेद पाना
वाक्य – उसका अन्त पाना कठिन है।
32) अक्ल के घोड़े दौड़ाना – कल्पनाएँ करना
वाक्य – मोहन हमेशा अक्ल के घोड़े दौड़ाता रहता है।
33) अलाद्दीन का चिराग – आश्चर्यजनक या अद्भुत वस्तु
वाक्य – सुरेश कलम पाकर ऐसे चल पड़ा जैसे उसे अलाद्दीन का चिराग मिल गया हो।
34) अपनी डफली आप बजाना – अपने मन की करना
वाक्य – राधा दूसरे की बात नहीं सुनती, वह हमेशा अपनी डफली आप बजाती है।
35) अपना-अपना राग अलापना – किसी की न सुनना
वाक्य – सभी छात्र एक साथ प्रधानाचार्य के कमरे में घुस गए और लगे अपना-अपना राग अलापने। बेचारे प्रधानाचार्य सर पकड़कर बैठ गए।
36) अपनी राम कहानी सुनाना – अपना हाल बताना
वाक्य – सुरेश रमेश के पास अपनी मुसीबत बताने गया था और सुरेश अपनी ही राम कहानी सुनाने लग गया।
आ से शुरू होने वाले 29 मुहावरे और उनके अर्थ वाक्य प्रयोग
1) आँख भर आना – आँसू आना
वाक्य – बेटी की विदाई पर माँ की आखें भर आयी।
2) आँखों में बसना – हृदय में समाना
वाक्य – श्री कृष्ण का रूप सभी की आँखों में बसा हुआ है।
3) आँखे खुलना – सचेत होना
वाक्य – ठोकर खाने के बाद ही बहुत से लोगों की आँखे खुलती है।
4) आसमान से बातें करना – बहुत ऊँचा होना
वाक्य – आजकल ऐसी-ऐसी इमारते बनने लगी है, जो आसमान से बातें करती है।
5) आँच न आने देना – जरा भी कष्ट या दोष न आने देना
वाक्य – पिता अपनी संतान को आंच भी नहीं आने देता।
6) आठ-आठ आँसू रोना – बुरी तरह पछताना
वाक्य – समय को खेल-कूद में गवा कर राम अब आठ-आठ आँसू रो रहा है।
7) आस्तीन का साँप – कपटी मित्र
वाक्य – उससे सावधान रहो। वह आस्तीन का साँप है।
8) आकाश छूना – बहुत तरक्की करना
वाक्य – राखी एक दिन अवश्य आकाश चूमेगी।
9) आकाश-पाताल एक करना – अत्यधिक परिश्रम करना
वाक्य – सूरज ने इंजीनियर पास करने के लिए आकाश-पाताल एक कर दिया।
10) आँचल पसारना – प्रार्थना करना या किसी से कुछ माँगना
वाक्य – मैं ईश्वर से आँचल पसारकर यही माँगता हूँ कि मैं कक्षा में उत्तीर्ण हो जाओ।
11) आँतें कुलबुलाना – बहुत भूख लगना
वाक्य – मैंने सुबह से कुछ नहीं खाया, मेरी आँतें कुलबुला रही हैं।
12) आँतों में बल पड़ना – पेट में दर्द होना
वाक्य – रात की पूड़ियाँ खाकर मेरी आँतों में बल पड़ गए।
13) आँसू पीना या पीकर रहना – दुःख या कष्ट में भी शांत रहना
वाक्य – जब राकेश कक्षा में फेल हो गया तो वह आँसू पीकर रह गया।
14) आग पर लोटना – ईर्ष्या से जलना
वाक्य – मेरी कार खरीदने की बात सुनकर रामू आग पर लोटने लगा।
Sompurno Hindi Grammar - click here
15) आग में घी डालना – क्रोध को और भड़काना
वाक्य – आपसी लड़ाई में अनुपम के आँसुओं ने आग में घी डाल दिया।
16) आग लगाकर तमाशा देखना – दूसरों में झगड़ा कराके अलग हो जाना
वाक्य – वह तो आग लगाकर तमाशा देखने वाला हैं, वह तुम्हारी क्या मदद करेगा।
17) आटे-दाल का भाव मालूम होना – दुनियादारी का ज्ञान होना या कटु परिस्थिति का अनुभव होना
वाक्य – जब पिता की मृत्यु हो गई तो राकेश को आटे-दाल का भाव मालूम हो गया।
18) आग से खेलना – खतरनाक काम करना
वाक्य – मजदूर अपने घर का खर्चा चलाने के लिए रोज आग से खेलते हैं।
19) आगा-पीछा न सोचना – कार्य करते समय हानि-लाभ के बारे में न सोचना
वाक्य – कुनाल कुछ भी करने से पहले आगा-पीछा नहीं सोचता।
20) आज-कल करना – टालमटोल करना
वाक्य – राजू कह रहा था-उसके दफ्तर में कोई काम नहीं करता, सब आज-कल करते हैं।
21) आटे के साथ घुन पिसना – अपराधी के साथ निर्दोष को भी सजा मिलना
वाक्य – राघव तो जुआरियों के पास केवल खड़ा हुआ था, पुलिस उसे भी पकड़कर ले गई। इसे ही कहते हैं- आटे के साथ घुन पिसना।
22) आड़े हाथों लेना – झिड़कना, बुरा-भला कहना
वाक्य – रमेश ने जब होमवर्क (गृह-कार्य) नहीं किया, तो अध्यापक ने कक्षा में उसे आड़े हाथों लिया।
23) आधा तीतर, आधा बटेर – बेमेल वस्तुएँ
वाक्य – राजू तो आधा तीतर, आधा बटेर हैं-हिंदुस्तानी धोती-कुर्ते के साथ सिर पर अंग्रेजी टोप पहनता हैं।
24) आसमान सिर पर उठाना – अत्यधिक उधम मचाना
वाक्य – अध्यापक के कक्षा में ना रहने पर बच्चे आसमान सिर पर उठा लेते हैं।
25) आसमान सिर पर टूटना – बहुत मुसीबत आना
वाक्य – पिता के देहान्त पर राजू के सिर पर आसमान टूट पड़ा।
26) आसमान से गिरे, खजूर में अटके – एक परेशानी से निकलकर दूसरी परेशानी में आना
वाक्य – अध्यापक की मदद से राजू गणित में तो पास हो गया, परंतु विज्ञान में उसकी कम्पार्टमेंट आ गई। इसी को कहते हैं- आसमान से गिरे, खजूर में अटके।
27) आस्तीन चढ़ाना – लड़ने को तैयार होना
वाक्य – मुन्ना हर वक्त आस्तीन चढ़ाकर रखता हैं।
28) आफत मोल लेना – व्यर्थ का झगड़ा मोल लेना
वाक्य – राजू ने पहलवान से झगड़ा कर के आफत मोल ले ली।
Sompurno Hindi Grammar - click here
29) आव देखा न ताव – बिना सोच-विचार के काम करना
वाक्य – दोनों भाइयों में झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर छोटे भाई ने आव देखा न ताव, डंडे से बड़े भाई का सर फोड़ दिया।
Pdf Download Here
Online Muhavre Practice - Click Here
Sompurno Hindi Grammar - click here
Comments
Post a Comment
If you have any doubts, let me know or write us Kajemshaikh0365@gmail.com