मुहावरे और उनके अर्थ वाक्य प्रयोग की सूची (List of Idioms with meaning and example sentences)


मुहावरे और उनके अर्थ वाक्य प्रयोग की सूची
(List of Idioms with meaning and example sentences)


अ से शुरू होने वाले 36 मुहावरे और उनके अर्थ वाक्य प्रयोग
1) अक्ल पर पत्थर पड़ना – बुद्धि भष्ट होना
वाक्य – विद्वान और वीर होकर भी रावण की अक्ल पर पत्थर ही पड़ गया था कि उसने माता सीता का अपहरण किया।

2) अंक भरना – स्नेह से लिपटा लेना
वाक्य – माँ ने बेटी को देखते ही अंक भर लिया।

3) अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना – स्वयं अपनी प्रशंसा करना
वाक्य – अच्छे आदमियों को अपने मुहँ मियाँ मिट्ठू बनना शोभा नहीं देता।

4) अक्ल का चरने जाना – समझ का अभाव होना
वाक्य – कभी-कभी राम को बात समझ नहीं आती, ऐसा लगता है उसकी अक्ल चरने गई हो।

5) अपने पैरों पर खड़ा होना – स्वालंबी होना
वाक्य – युवकों को अपने पैरों पर खड़े होने पर ही विवाह करना चाहिए।

6) अक्ल का दुश्मन – मूर्ख
वाक्य – राहुल अपने पिता की बात का सही से जवाब नहीं देता है, लगता है आजकल राहुल अक्ल के दुश्मन हो गया है।

7) अपना उल्लू सीधा करना – मतलब निकालना
वाक्य – आजकल के नेता अपना उल्लू सीधा करने के लिए ही लोगों को भड़काते है।

8) अंगारों पर लेटना – डाह होना, दुःख सहना
वाक्य – वह उसकी तरक्की देखते ही अंगारों पर लोटने लगा।


9) अँचरा पसारना – माँगना, याचना करना
वाक्य – हे भगवान्, अपने बीमार बेटे के लिए आपके आगे अँचरा पसारती हूँ। उसे भला-चंगा कर दो।

10) अन्धा बनना – आगे-पीछे कुछ न देखना
वाक्य – धर्म से प्रेम करो, पर उसके पीछे अन्धा बनने से तो दुनिया नहीं चलती।

11) अन्धा होना – विवेक भ्रष्ट होना
वाक्य – आज कल पैसा ही सब कुछ है क्योंकि पैसा के मोह में सब अंधे हो जाते हैं।

12) अन्धेरखाता – अन्याय
वाक्य – मुँहमाँगा दो, फिर भी चीज खराब। यह कैसा अन्धेरखाता है।

13) अढाई दिन की हुकूमत – कुछ दिनों की शानो-शौकत
वाक्य – जनाब, जरा होशियारी से काम लें। यह अढाई दिन की हुकूमत जाती रहेगी।

14) अपना-सा मुँह लेकर रह जाना – शर्मिन्दा होना
वाक्य – बड़े भाई ने छोटे भाई को ऐसी चुभती बात कही कि वह अपना-सा मुँह लिए रह गया।

15) अपनी खिचड़ी अलग पकाना – स्वार्थी होना, अलग रहना
वाक्य – यदि सभी अपनी खिचड़ी अलग पकाने लगें, तो देश और समाज की उन्नति होने से रही।

16) अब-तब करना – बहाना करना
वाक्य – कोई भी चीज माँगो, वह अब-तब करना शुरू कर देगा।

17) अंग-अंग ढीला होना – अत्यधिक थक जाना
वाक्य – विवाह के अवसर पर दिन भर मेहमानों के स्वागत में लगे रहने से मेरा अंग-अंग ढीला हो रहा हैं।

18) अंगारे उगलना – कठोर और कड़वी बातें कहना
वाक्य – मित्र! अवश्य कोई बात होगी, बिना बात कोई क्यों अंगारे उगलेगा।

19) अंगारों पर लोटना – ईर्ष्या से व्याकुल होना
वाक्य – मेरे सुख को देखकर रामू अंगारों पर लोटता हैं।

20) अँगुली उठाना – किसी के चरित्र या ईमानदारी पर संदेह व्यक्त करना
वाक्य – हमें ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए, जिससे कोई हम पर अँगुली उठाए।

21) अँगूठा छाप – अनपढ़
वाक्य – रामेश्वर अँगूठा छाप हैं, परंतु अब वह पढ़ना चाहता हैं।

22) अंजर-पंजर ढीला होना – शरीर शिथिल होना या बहुत थक जाना
वाक्य – दिन-भर भागते-भागते आज तो मेरा अंजर-पंजर ढीला हो गया।

23) अंतिम घड़ी आना – मौत निकट आना
वाक्य – शायद रामू की दादी की अंतिम घड़ी आ गई हैं। वह पंद्रह दिन से बिस्तर पर पड़ी हैं।

24) अंधे के हाथ बटेर लगना – अनाड़ी आदमी को सफलता प्राप्त होना
वाक्य – रामू मात्र आठवीं पास हैं, फिर भी उसकी सरकारी नौकरी लग गई। इसी को कहते हैं- अंधे के हाथ बटेर लगना।

25) अक्ल के पीछे लट्ठ लेकर फिरना – हर वक्त मूर्खता का काम करना
वाक्य – रमेश तो हर वक्त अक्ल के पीछे लट्ठ लिए फिरता हैं- चीनी लेने भेजा था, नमक लेकर आ गया।

26) अक्ल घास चरने जाना – वक्त पर बुद्धि का काम न करना
वाक्य – लगता हैं, तुम्हारी अक्ल घास चरने गई है, तभी तो तुमने सरकारी नौकरी छोड़ दी।

27) अगर-मगर करना – तर्क करना या टालमटोल करना
वाक्य – ज्यादा अगर-मगर करने वाले व्यक्ति को कोई पसंद नहीं करता।

28) अपना सिक्का जमाना – अपनी धाक या प्रभुत्व जमाना
वाक्य – रामू ने कुछ ही दिनों में अपने मोहल्ले में अपना सिक्का जमा लिया हैं।

29) अपना सिर ओखली में देना – जान-बूझकर संकट मोल लेना
वाक्य – खटारा स्कूटर खरीदकर मोहन ने अपना सिर ओखली में दे दिया है।

30) अक्ल दंग होना – चकित होना
वाक्य – मोहन को पढ़ाई में ज्यादा मन नहीं लगता लेकिन परीक्षा परिणाम आने पर सब की अक्ल दंग रह गई।

Sompurno Hindi Grammar - click here
31) अन्त पाना – भेद पाना
वाक्य – उसका अन्त पाना कठिन है।

32) अक्ल के घोड़े दौड़ाना – कल्पनाएँ करना
वाक्य – मोहन हमेशा अक्ल के घोड़े दौड़ाता रहता है।

33) अलाद्दीन का चिराग – आश्चर्यजनक या अद्भुत वस्तु
वाक्य – सुरेश कलम पाकर ऐसे चल पड़ा जैसे उसे अलाद्दीन का चिराग मिल गया हो।

34) अपनी डफली आप बजाना – अपने मन की करना
वाक्य – राधा दूसरे की बात नहीं सुनती, वह हमेशा अपनी डफली आप बजाती है।

35) अपना-अपना राग अलापना – किसी की न सुनना
वाक्य – सभी छात्र एक साथ प्रधानाचार्य के कमरे में घुस गए और लगे अपना-अपना राग अलापने। बेचारे प्रधानाचार्य सर पकड़कर बैठ गए।

36) अपनी राम कहानी सुनाना – अपना हाल बताना
वाक्य – सुरेश रमेश के पास अपनी मुसीबत बताने गया था और सुरेश अपनी ही राम कहानी सुनाने लग गया।

आ से शुरू होने वाले 29 मुहावरे और उनके अर्थ वाक्य प्रयोग
1) आँख भर आना – आँसू आना
वाक्य – बेटी की विदाई पर माँ की आखें भर आयी।

2) आँखों में बसना – हृदय में समाना
वाक्य – श्री कृष्ण का रूप सभी की आँखों में बसा हुआ है।

3) आँखे खुलना – सचेत होना
वाक्य – ठोकर खाने के बाद ही बहुत से लोगों की आँखे खुलती है।

4) आसमान से बातें करना – बहुत ऊँचा होना
वाक्य – आजकल ऐसी-ऐसी इमारते बनने लगी है, जो आसमान से बातें करती है।

5) आँच न आने देना – जरा भी कष्ट या दोष न आने देना
वाक्य – पिता अपनी संतान को आंच भी नहीं आने देता।

6) आठ-आठ आँसू रोना – बुरी तरह पछताना
वाक्य – समय को खेल-कूद में गवा कर राम अब आठ-आठ आँसू रो रहा है।

7) आस्तीन का साँप – कपटी मित्र
वाक्य – उससे सावधान रहो। वह आस्तीन का साँप है।

8) आकाश छूना – बहुत तरक्की करना
वाक्य – राखी एक दिन अवश्य आकाश चूमेगी।

9) आकाश-पाताल एक करना – अत्यधिक परिश्रम करना
वाक्य – सूरज ने इंजीनियर पास करने के लिए आकाश-पाताल एक कर दिया।

10) आँचल पसारना – प्रार्थना करना या किसी से कुछ माँगना
वाक्य – मैं ईश्वर से आँचल पसारकर यही माँगता हूँ कि मैं कक्षा में उत्तीर्ण हो जाओ।

11) आँतें कुलबुलाना – बहुत भूख लगना
वाक्य – मैंने सुबह से कुछ नहीं खाया, मेरी आँतें कुलबुला रही हैं।

12) आँतों में बल पड़ना – पेट में दर्द होना
वाक्य – रात की पूड़ियाँ खाकर मेरी आँतों में बल पड़ गए।

13) आँसू पीना या पीकर रहना – दुःख या कष्ट में भी शांत रहना
वाक्य – जब राकेश कक्षा में फेल हो गया तो वह आँसू पीकर रह गया।

14) आग पर लोटना – ईर्ष्या से जलना
वाक्य – मेरी कार खरीदने की बात सुनकर रामू आग पर लोटने लगा।
Sompurno Hindi Grammar - click here
15) आग में घी डालना – क्रोध को और भड़काना
वाक्य – आपसी लड़ाई में अनुपम के आँसुओं ने आग में घी डाल दिया।

16) आग लगाकर तमाशा देखना – दूसरों में झगड़ा कराके अलग हो जाना
वाक्य – वह तो आग लगाकर तमाशा देखने वाला हैं, वह तुम्हारी क्या मदद करेगा।

17) आटे-दाल का भाव मालूम होना – दुनियादारी का ज्ञान होना या कटु परिस्थिति का अनुभव होना
वाक्य – जब पिता की मृत्यु हो गई तो राकेश को आटे-दाल का भाव मालूम हो गया।

18) आग से खेलना – खतरनाक काम करना
वाक्य – मजदूर अपने घर का खर्चा चलाने के लिए रोज आग से खेलते हैं।

19) आगा-पीछा न सोचना – कार्य करते समय हानि-लाभ के बारे में न सोचना
वाक्य – कुनाल कुछ भी करने से पहले आगा-पीछा नहीं सोचता।

20) आज-कल करना – टालमटोल करना
वाक्य – राजू कह रहा था-उसके दफ्तर में कोई काम नहीं करता, सब आज-कल करते हैं।

21) आटे के साथ घुन पिसना – अपराधी के साथ निर्दोष को भी सजा मिलना
वाक्य – राघव तो जुआरियों के पास केवल खड़ा हुआ था, पुलिस उसे भी पकड़कर ले गई। इसे ही कहते हैं- आटे के साथ घुन पिसना।

22) आड़े हाथों लेना – झिड़कना, बुरा-भला कहना
वाक्य – रमेश ने जब होमवर्क (गृह-कार्य) नहीं किया, तो अध्यापक ने कक्षा में उसे आड़े हाथों लिया।

23) आधा तीतर, आधा बटेर – बेमेल वस्तुएँ
वाक्य – राजू तो आधा तीतर, आधा बटेर हैं-हिंदुस्तानी धोती-कुर्ते के साथ सिर पर अंग्रेजी टोप पहनता हैं।

24) आसमान सिर पर उठाना – अत्यधिक उधम मचाना
वाक्य – अध्यापक के कक्षा में ना रहने पर बच्चे आसमान सिर पर उठा लेते हैं।

25) आसमान सिर पर टूटना – बहुत मुसीबत आना
वाक्य – पिता के देहान्त पर राजू के सिर पर आसमान टूट पड़ा।

26) आसमान से गिरे, खजूर में अटके – एक परेशानी से निकलकर दूसरी परेशानी में आना
वाक्य – अध्यापक की मदद से राजू गणित में तो पास हो गया, परंतु विज्ञान में उसकी कम्पार्टमेंट आ गई। इसी को कहते हैं- आसमान से गिरे, खजूर में अटके।

27) आस्तीन चढ़ाना – लड़ने को तैयार होना
वाक्य – मुन्ना हर वक्त आस्तीन चढ़ाकर रखता हैं।

28) आफत मोल लेना – व्यर्थ का झगड़ा मोल लेना
वाक्य – राजू ने पहलवान से झगड़ा कर के आफत मोल ले ली।
Sompurno Hindi Grammar - click here
29) आव देखा न ताव – बिना सोच-विचार के काम करना
वाक्य – दोनों भाइयों में झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर छोटे भाई ने आव देखा न ताव, डंडे से बड़े भाई का सर फोड़ दिया।

Pdf Download Here

Online Muhavre Practice - Click Here

Sompurno Hindi Grammar - click here

Best Motivational Videos
Facebook Page-Click Here
Join us with Instagram-Click Here
Join our Telegram channel-Click here
Subscribe Our youtube channel-Click Here
FOR MORE RELATIVE
✅Ssc GD Constable Model Question Paper 2023 Pdf Download in Hindi
Earn money online
 ✅विलोम वर्तनी पर्यायवाची मुहावरा PRACTICE SET 
 ✅विलोम शब्द | Vilom Shabd in Hindi – Opposite Words in हिंदी
 ✅SSC GD HINDI CLASS 2022 | RIKT STHAN KI PURTI SSC
 ✅Hindi bakko truti practice set l वाक्यों  त्रुटियाँ प्रक्टिस सेट 
 ✅मुहावरे (Muhavre) (Idioms) – Muhavre in Hindi Grammar
Earn money online
 ✅Paryayvachi Shabd practice set-2 (पर्यायवाची शब्द) Synonyms in Hindi, समानार्थी शब्द
 ✅Porjaybachi PRACTICE SET MARKS-20
 ✅SSC GD Practice Set - SSC STUDY - Practice Set for SSC
 ✅SSC GD Practice Set - SSC STUDY - Practice Set for SSC-2
 ✅विलोम शब्द Practice Set for ssc gd
 ✅Paryayvachi practice set -3
 ✅SSC GD FULL Mock Test - SSC GD Free Mock Tests & Sample Papers FULL MARKS-160
 ✅वाक्य किसे कहते हैं – परिभाषा, भेद एवं उदहारण/bakya Kise kehte hain Paribhasha,  bhed , Udaharan  
Earn money online
FORTHCOMING EXAMS RELATED
1.CISF Constable Recruitment 2023 » Notification (Released ) for Bumper Posts, Apply Now
2.CRPF Syllabus 2023 and Exam Pattern, Complete Syllabus PDF
3.cisf syllabus 2023
4.SSC GD Expected Cut Off 2023, GD Constable Cut Off Marks
5.cisf admit card 2023 download
6.bsf constable recruitment 
7.RPF recruitment 2023
8.SSC MTS 2023 Notification Out, Vacancy Revised, Application Form
9.CRPF Previous Year Question Paper in Hindi & English 2023
10. bsc nursing entrance exams previous year questions
11.SSC CHSL Previous Year Paper In Hindi & English 2023
Earn money online
 Thank you so much  for reading and visiting this article. Please visit our website again and get all the latest Content, News and Updates about the Examinations, Recruitment, college exams and Schemes scheduled by the government of India. Leave your queries, if have any, in the comment box mentioned below.
Studycare0365.blogspot.com
Jangipur,Murshidabad
West Bengal, 742213
Call +91 9046556268
Studycarepublication@gmail.com
Whatsapp Ask a Doubt
Follow Us

Site Links
 About Us
• Contact Us
• Disclaimer
• Privacy Policy
• Terms and Conditions

STUDY CARE 




No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, let me know or write us Kajemshaikh0365@gmail.com

Featured Post

MTC active group for COMPITATIVE EXAMS

  MTC -এর বিভিন্ন এক্টিভ গ্ৰুপ। নিজেকে প্রস্তুত করতে আমাদের সাথে যুক্ত থাকুন। অর্থাৎ এক জায়গায় সব পরীক্ষার জন্য নিজেকে প্রস্তুত করার সুন্দর ...