SSC GD Constable Practice Set In Hindi – एसएससी जीडी प्रश्न पत्र अभ्यास सेट, SSC GD Question Paper Practice Set, SSC GD Practice Set Book In Hindi PDF Download.
Studycare/kajemsir
13/12/2022
SSC GD Constable Practice Set In Hindi - एसएससी जीडी प्रश्न पत्र अभ्यास सेट, SSC GD Question
Paper Practice Set, SSC GD Practice Set Book In Hindi PDF Download.
SSC GD Constable Practice Set In Hindi – एसएससी जीडी प्रश्न पत्र अभ्यास सेट, SSC GD
Question Paper Practice
Set, SSC GD Practice Set Book In
Hindi PDF Download.
1.निर्देश- निम्न श्रेणी में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए ।
18, 24, 21, 27, ?, 30, 27
(A) 33
(B)
30
(C)
24
(D)
21
|
ANSWER ⇒ C |
2.यदि किसी कूट भाषा में PRINCIPAL को MBOQSOMVW लिखा जाए और TEACHER को FDVSZDB, तो उस कूट भाषा में CAPITAL को कैसे लिखा जाएगा?
(A) SVMOFVW
(B)
SVMODVW
(C)
BVMODVW
(D)
BVMODVW
|
ANSWER ⇒ A |
3.यदि CLOCK को कूट भाषा में 33632 लिखा जाए और TIME का 2945 लिखा जाए, तो WATCH को कैसे लिखा जाएगा?
(A) 62495
(B)
62945
(C)
51238
(D)
72945
|
ANSWER ⇒ C |
4.एक व्यक्ति बिंदु ‘O’ से अपनी यात्रा शुरू करता है और बिंदु ‘A’ तक पहुंचने के लिए 20 किलोमीटर पूर्व की ओर जाता है, फिर दाएं मर जाता है और बिंदु ‘B’ तक पहुंचने के लिए 10 किलोमीटर चलता है फिर दाएं मुड़ जाता है और बिंदु ‘C’ तक पहुँचने के लिए 9 किलोमीटर चलता है, फिर दाएं मुड़ जाता है और बिंदु ‘D’ तक पहुंचने के लिए 5 किलोमीटर चलता है, और फिर बाएं मुड़ जाता है और बिंदु ‘E’ तक पहुंचने के लिए 12 किलोमीटर चलता है और फिर दाएं मुड़ जाता है और बिंदु ‘F’ तक पहुंचने के लिए 6 किलोमीटर चलता है। बिंदु ‘A’ और बिंदु ‘D’ के बीच कम से कम दूरी (किमी०) कितनी है ? “
(A) 13
(B)
5√17
(C)√106
(D)
√181
|
ANSWER ⇒ C |
निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्नों में समान संबंध वाले शब्दों के जोडे दिए गए हैं दिए गए विकल्पों में से लुप्त शब्द को ढूंढ़िए ।
5. अतिवृष्टि: फसल : : घनघोर युद्ध : ?
(A) जन-जीवन
(B)
जिंदगी
(C)
हथियार
(D)
राज्य निर्देश
|
ANSWER ⇒ A |
(6-7) : निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/अक्षर ज्ञात कीजिए ।
6.
(A) जंगल
(B)
वन
(C)
अरण्य
(D)
पशु
|
ANSWER ⇒ D |
7.
(A) BYCX
(B)
CXDW
(C)
AZBY
(D)
DWEV
|
ANSWER ⇒ C |
निर्देश : समान संबंध वाले शब्दों के दो जोड़े दिए गए हैं, संशोधित शब्द से उसी प्रकार संबंधित शब्द को अपने उत्तर के रूप में चुनिए
8. SOAP-POSTA, NIAL-LINTA, MOUN-?
(A) NOMTU
(B)
NOTMU
(C)
MONTU
(D)
NMUTO
|
ANSWER ⇒ A |
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षरा/आकृति का चुनिए ।
9. IJL : MNP : 😕
(A) RSU : VXY
(B)
QRT : UVX
(C)
KLN : QPR
(D)
GHI : JKOT
|
ANSWER ⇒ B |
10. निम्न में चार संख्या दिए गए हैं। उसमें से भिन्न को चुनिए ।
(A) 3600
(B)
2500
(C)
4900
(D)
2800
|
ANSWER ⇒ D |
SSC GD Constable Practice Set In Hindi
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों में से उस अंक का पता लगाइए जो रिक्त स्थान को पूरा करेगा।
11. 8, 15, 24, 35, ?, 63, 80
(A) 41
(B)
36.
(C)
48
(D)
40
|
ANSWER ⇒ C |
निर्देश : प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षरों/शब्द/संख्या को चुनिए ।
12. BCDE : HIHJ : : FGHI : ?
(A) HIJK
(B)
KMLN
(C)
JKLM
(D)
TUVX
|
ANSWER ⇒ B |
निर्देश : प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक पद लुप्त है, दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प को ज्ञात करें, जो अनुक्रम को पूरा करे ।
13. G, J, O,V, ?,
(A) E,P
(B)
Y, 2
(C)
X,A
(D)
R,S
|
ANSWER ⇒ A |
14. रमन ने अनंत से कहा, ‘परसों मैंने अपनी दादी के बेटी के एकमात्र भाई को पढ़ाया। रमन ने किसे पढाया था ?
(A) ससुर
(B)
भाई
(C)
पिता
(D)
पुत्र
|
ANSWER ⇒ C |
निर्देश : नीचे दिये गए पैसेज को पढ़ें और उसके बाद दिये गए प्रश्ना के उत्तर दें:
प्रेरणा, कुतुब, राहुल, स्टालिन, तुहीन, उजाला, वरूण और वहीदा एक वृत्त के केंद्र की ओर मुंह करके उसके इर्द-गिर्द बैठे हैं। वहीदा प्रेरणा के तुरंत बाएं है लेकिन तुहीन या स्टालिन की पड़ोसी नहीं है। उजाला कुतुब के तुरंत दाएं है। वरूण तुहीन के बगल में बैठा है। राहुल, तुहीन और उजाला के बीच में बैठा है।
15. निम्नलिखित में से कौन का कथन सत्य है ?
(A) तुहीन, उजाला और कुतुब के बीच में बैठी है।
(B)
उजाला, वरूण के बगल में बैठी है। का
(C)
वरूण, तुहीन के दाएं और वहीदा के बाएं बैठा है।
(D)
प्रेरणा, स्टालिन के दाएं से दूसरा है।
|
ANSWER ⇒ C |
16. यदि ‘+’ का अर्थ ‘x’, ‘_’ का अर्थ ‘:’, ‘x’ का अर्थ ‘+’ और ‘+’ का अर्थ ‘_’ है तो 225 + 5 + 96 -3 x 31 का मान क्या होगा?
(A) 86-
(B)
96
(C)
106
(D)
116
|
ANSWER ⇒ B |
17. निम्न कथनों और निष्कर्षों को सावधानीपूर्वक पढ़ें और यह उनके आधार पर कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुसरण करने वाले निष्कर्षों को चुनें।
कथन : .सभी रेजर ब्लेड है।
.सभी ब्लेड धातुएं है।
‘निष्कर्ष : I. सभी धातुएं रेजर है।
II. कुछ धातुएं ब्लेड है।
(A) कोई भी निष्कर्ष अनुसरण नहीं करता है
(B)
केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(C)
सभी निष्कर्ष अनुसरण करते हैं कि
(D)
केवले निष्कर्ष । अनुसरण करता है
|
ANSWER ⇒ B |
18. दिए गए कथनों व निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चुने कि कौन से निष्कर्ष तार्किक रूप से कथन का अनुसरण करते हैं।
कथन : .सभी नीले रंग है।
.सभी रंग शेड हैं।
निष्कर्ष : I.सभी नीले शेड है।
II.कुछ शेड रंग है।
(A) दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं।
(B)
केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(C)
कोई निष्कर्ष अनुसरण नहीं करता है।
(D)
केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
|
ANSWER ⇒ A |
19. ?’ के स्थान पर क्या आयेगा?
| 18| 24 | 321|
|
12| 14 | 16 |
|
3 | ? | 4 |
|
72| 112 |128|
(A) 2
(B)
3
(C)
4
(D)
5
|
ANSWER ⇒ B |
एसएससी जीडी प्रश्न पत्र अभ्यास सेट
PAPER-II : सामान्य जानकारी
20. निम्नलिखित में से कौन-सा कर भारतीय राज्यों का राजस्व का स्रोत नहीं है ?
(A) भू-राजस्व
(B)
मोटर वाहन कर
(C)
मनोरंजन कर
(D)
निगम कर (कम्पनी कर)
|
ANSWER ⇒ D |
21. माँग ‘अनुदान’ कब बन जाती है ?
(A) जब माँग का प्रस्ताव रखा जाएगा ।
(B)
माँग पर चर्चा समाप्त हो जाने के बाद पता
(C)
माँग स्वीकार हो जाने के बाद
(D)
बजट अधिवेशन समाप्त हो जाने के बाद
|
ANSWER ⇒ C |
22. न्यायपालिका को संविधान का संरक्षण कौन बनाता है ?
(A) स्वतंत्रता
(B)
सेवा की शर्ते
(C)
वेतन
(D)
न्यायिक समीक्षा
|
ANSWER ⇒ D |
23. टुण्ड्रा प्रकार की जलवायु का दूसरा नाम क्या है ?
(A) आर्द्र न्यूनतापीय
(B)
‘ शुष्क मध्यतापीय
(C)
आई मध्यतापीय
(D)
ध्रुवीय जलवाय
|
ANSWER ⇒ D |
24. किसने कहा था “संसदीय प्रणाली सरकार का दैनिक मूल्यांकन भी उपलब्ध कराती है और आवधिक भी ?”
(A) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर
(B)
श्री बी० एन० राव
(C)
श्री जवाहर लाल नेहरू
(D)। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
|
ANSWER ⇒ A |
25.भारत का अन्तिम अंग्रेज गवर्नर जनरल कौन था ?
(A) सर स्टैफोर्ड क्रिप्स
(B)
लॉर्ड माउंटबेटन
(C)
सी. राजगोपालाचारी
(D)
: सर क्लीमेंट एटली
|
ANSWER ⇒ B |
26. मानव शरीर में भारी मात्रा में आसवन जल डालने से लाल रक्त कोशिकाएँ
(A) सिकुड़ जाती हैं
(B)
नई कोशिकाएँ उत्पादित करती है
(C)
सूजती और फूट जाती हैं।
(D)
ज्यादा ऑक्सीजन ले जाती हैं।
|
ANSWER ⇒ C |
27. नाभिकीय रिएक्टर में इस्तेमाल किया जाने वाला ईंधन है
(A) हाइड्रोजन
(B)
तरल नाइट्रोजन
(C)
यूरेनियम
(D)
कार्बन आइसोटोप
|
ANSWER ⇒ C |
28. ………….. के बनने से संग्रहित रक्त भूरा हो जाता है।
(A) हेम्योथ्रिन
(B)
मिथेमोग्लोबीन
(C)
हिमोग्लोबीन
(D)
ऑक्सी-हिमोग्लोबीन
|
ANSWER ⇒ B |
SSC GD Constable Practice Set In Hindi
29. प्रकाश-संशलेशण की क्रिया में किस प्रकार का प्रकाश सबसे अधिक प्रभावशाली होता है ?
(A) नीला
(B)
हरा
(C)
पीला
(D)
लाल
|
ANSWER ⇒ D |
30. टीकाकरण रोगों की रोकथाम में मदद करता है, क्योंकि यह
(A) बीमारी फैलाने वाले जीवाणुओं को मारता है
(B)
शरीर में प्रतिरोधक शक्ति पैदा करता है
(C)
जीवाणुओं के सम्पर्क से बचाता है।
(D)
बीमारी फैलाने वाले जीवाणुओं को सक्रिय करता है
|
ANSWER ⇒ B |
SSC GD Question Paper Practice Set
31.यदि आप गोलकोण्डा किला को देखना चाहते हैं, तो निम्नलिखित में से किस राज्य में आपको जाना पड़ेगा ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B)
कर्नाटक
(C)
आन्ध्र प्रदेश
(D)
बिहार
|
ANSWER ⇒ C |
32. भारतवर्ष का सबसे बड़ा सभा भवन श्रीषण्मुखानन्द हॉल कहाँ स्थित है ?
(A) कोलकाता
(B)
मुम्बई
(C)
दिल्ली
(D)
बेंगलुरू
|
ANSWER ⇒ B |
33. किस पेशवा को नाना साहेब के नाम से भी जाना जाता है ?
(A) बाजीराव I
(B)
बालाजी बाजीराव
(C)
माधव नारायण राव
(D),
बाजीराव II
|
ANSWER ⇒ B |
34. जर्मनी में प्रयोग की जाने वाली मुद्रा कौन-सी है ?
(A) पेसो
(B)
डॉलर
(C)
यूरो
(D)
येन
|
ANSWER ⇒ C |
35. विश्व का दूसरा सबसे बड़ा महाद्वीप कौन-सा है ?
(A) एशिया
(B)
ऑस्ट्रेलिया
(C)
अफ्रीका
(D)
यूरोप
|
ANSWER ⇒ C |
36.गाँधीजी ने ‘अखिल भारतीय खिलाफत कमेटी’ के अधिवेशन की अध्यक्षता कब की :
(A) 23 अक्टूबर, 1919
(B)
23 नवम्बर, 1919
(C)
23 दिसंबर, 1919
(D)
23 सितम्बर, 1919
|
ANSWER ⇒ B |
37. कौन-सा अधिकार सर्वोच्च न्यायालय को प्राप्त है ?
(A) राजनीतिक पुनरीक्षण
(B)
न्यायिक पुनरीक्षण
(C)
कानूनी पुनरीक्षण
(D)
इनमें सभी
|
ANSWER ⇒ D |
SSC GD Constable Practice Set In Hindi
38. बेटफ्रेड विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप 2020 को किसने जीता।
(A) रोनी ओ सुलिवान
(B)
काइरेन विल्सन
(C)
एनिवर्सरी ग्रांड प्रिक्स
(D)
लुइस हैमिल्टन
|
ANSWER ⇒ A |
39. BSF का नए महानिदेशक किसे बनाया गया है?
(A) राकेश अस्थाना
(B)
कर्नल कृष्ण कुमार
(C)
मरियप्पन थंगवेलु
(D)
गौरव खन्ना
|
ANSWER ⇒ A |
40.निम्न में से किस क्रिकेटर को 2020 में ‘राजीव गाँधी खेल रला पुरस्कार दिया गया?
(A) युवराज सिंह
(B)
विराट कोहली
(C)
धोनी
(D)
रोहित शर्मा
|
ANSWER ⇒ D |
SSC GD Practice Set Book In Hindi PDF Download.
41. भारत ने पहली बार भारी वजन वाला टॉरपीडो को नवम्बर 2020 में लॉन्च किया उसका नाम क्या है ?
(A) पिनाक
(B)
वरुणास्त्र
(C)
रुद्रम
(D)
वायु
|
ANSWER ⇒ B |
42. किस भारतीय खिलाड़ी को कर्नाटक सरकार द्वारा एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(A) विराट कोहली
(B)
के.एल. राहुल
(C)
शिखर धवन
(D)
रोहित शर्मा
|
ANSWER ⇒ B |
43. किस स्थान पर विवेकानन्द स्मारक स्थित है ?
(A) मुम्बई
(B)
त्रिवेन्द्रमा
(C)
पांडिचेरी
(D)
कन्याकुमारी
|
ANSWER ⇒ D |
44. भारतीय प्रमुख बन्दरगाहों में से कौन प्राकृतिक बन्दरगाह नहीं है ?
(A) मुम्बई
(B)
कोचीन
(C)
मार्मगोवा
(D)
पारादीप
|
ANSWER ⇒ D |
PAPER-III : प्राथमिक गणित
45. यदि किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर 10% का एक बट्टा दिया जाय, तो एक व्यापारी को 20% लाभ होता है, यदि वह 20% का बट्टा दे, तो उसे लाभ होगा
(A) 4 1/3%
(B)
5%
(C)
6 2/3%
(D)
8%
|
ANSWER ⇒ C |
46.एक पाइप किसी हौज को 12 घण्टे में भर सकता है तथा एक अन्य पाइप पूरे भरे हौज को 18 घण्टे में खाली कर सकता है। यदि दोनों पाइप को एक साथ खोल दिए जाएं, तो हौज को पूरा भरने में कितना समय लगेगा ?
(A) 30 घण्टे
(B)
36 घण्टे
(C)
40 घण्टे
(D)
44 घण्टे
इन्हें भी जरूर पढ़ें
Bihar Civil Court Practice Set Online Test Series –…
Bihar Civil Court Math(Power Exponent and Radical) Model…
Bihar Civil Court Practice Set – Math (Age Problem)
Bihar Civil Court ka Math (Mensuration) ka Question Paper
Bihar Civil Court Clerk Peon previous year Question pdf
in…
Bihar Civil Court Peon Orderly Recruitment Exam Practice
Set…
|
ANSWER ⇒ B |
47. 150 मीटर लम्बी रेलगाड़ी विपरीत दिशा से आती हुई एक दूसरी 100 मीटर लम्बी रेलगाड़ी को 10 सेकण्ड में पार करती है। यदि पहली रेलगाड़ी की रफ्तार 30 किमी/घण्टा हो, तो दूसरी रेलगाड़ी की रफ्तार होगी
(A) 36 किमी/घण्टा
(B)
54 किमी/घण्टा
(C)
60 किमी/घण्टा
(D)
62 किमी/घण्टा
|
ANSWER ⇒ C |
48. ‘एक नाव धारा के अनुदिश कोई दूरी 8 घण्टे में तय करती है तथा
धारा के विपरीत 10 घण्टे में वापस लौटती है । यदि धारा की गति 1 किमी/घण्टा हो, तो नाव द्वारा तय की गई यात्रा की एक ओर का दूरी (किमी में) है
(A) 60
(B)
70
(C)
80
(D)
90
|
ANSWER ⇒ C |
49. एक नदी जो 3 मीटर गहरी और 40 मीटर चौड़ी है । 2 किमी प्रति घण्टे की गति से बह रही है । तदनुसार उसका पानी सागर में एक मिनट में कितने लीटर गिरेगा ?
(A) 400000
(B)
4000000
(C)
40000
(D)
4000
|
ANSWER ⇒ B |
50.किसी विद्यालय में लड़कों तथा लड़कियों की संख्या में 5 : 3 का अनुपात था । 5 : 7 के अनुपात में कुछ नए लड़कें तथा लड़कियाँ विद्यालय में भर्ती किए गए । इससे विद्यालय में विद्यार्थियों की कुल संख्या 1200 हो गयी तथा लडकों तथा लड़कियों की संख्याओं का अनुपात 7 : 5 में परिवर्तित हो गया । नई भर्ती से पहले विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या थी।
(A) 700
(B)
720
(C)
900
(D)
960
|
ANSWER ⇒ D |
ssc gd practice set pdf in hindi free download
51.किसी मिश्रण में शराब तथा पानी 3:2 के अनुपात में तथा एक अन्य मिश्रण में ये 4 : 5 के अनुपात में है । बाद वाले मिश्रण की कितनी मात्रा पहले वाले मिश्रण की 3 लीटर मात्रा के साथ मिलाई जाए ताकि परिणामी मिश्रण में शराब तथा पानी बराबर मात्रा में हो जाएँ ? ..
(A) 5 2/5 लीटर
(B)
5 5/3 लीटर
(C)
4 1/2 लीटर
(D)
3 3/4 लीटर
|
ANSWER ⇒ A |
52. 600 रु० को A, B तथा C में इस प्रकार विभक्त किया गया है कि A के भाग के 1 से 40 रु० अधिक, B के भाग के = से 20 रु तथा C के भाग के से 10 रु० अधिक सभी बराबर है । A का भाग है।
(A) 180 रु०
(B)
160 रु०
(C)
150 रु०
(D)140
रुO
|
ANSWER ⇒ C |
53.किसी परीक्षा में 80% उम्मीदवार अंग्रेजी में तथा 85% गणित में उत्तीर्ण हुए, जबकि 75% अंग्रेजी तथा गणित दोनों विषयों में उत्तीर्ण हुए । यदि 45 उम्मीदवार इन दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण हुए हों, तो कुल विद्यार्थियों की संख्या थ
(A) 225
(B) 450
(C) 400
(D) 350
|
ANSWER ⇒ B |
54. 6,000 रु० का 10% वार्षिक ब्याज की दर से 12 वर्ष की चक्रवृद्धि ब्याज, जबकि ब्याज वार्षिक रूप में संयोजित होता है, होगा
(A) 910 रु.
(B)
870 रु०
(C)
930 रु०
(D)
900 रु०
|
ANSWER ⇒ C |
SSC GD Constable Practice Set In Hindi
55.कोई धनराशि साधारण ब्याज की किसी दर से 8 वर्ष में 2,900 रु० तथा 10 वर्ष में 3,000 रु० हो जाती है, तो वार्षिक ब्याज की दर है
(A) 4%
(B)
2 1/2 %
(C)
3%
(D)
2%
|
ANSWER ⇒ D |
56. एक साइकिल का पहिया 5000 चक्करों में 11 किमी की दूरी तय कर लेता है । तदनुसार ( π = 22/7 मानकर)पहिए की त्रिज्या कितने सेमी है ?
(A) 70
(B)
35
(C)
17.5
(D)
140
|
ANSWER ⇒ B |
57. 290 और 660 का महत्तम समापवर्तक 10 है। उनका लघुत्तम समापवर्तक कितना है?
(A) 19140
(B)
38280
(C)
9570
(D)
191400
|
ANSWER ⇒ A |
58. रामू की आय रोहन की आय से 25% अधिक है। रोहन की आय रामू की आय की कितनी प्रतिशत है?
(A) 60%
(B)
80%
(C)
50%
(D)
75%
|
ANSWER ⇒ B |
59. अमित किसी काम का – भाग 7 दिनों में करता है, जबकि आलम इसी काम का , भाग 9 दिनों में करता है। दोनों मिलकर इस काम को कितने दिनों में पूरा करेंगे?
(A)63/8 दिन
(B)
12 दिन
(C)
5.2 दिन
(D)
8 दिन
|
ANSWER ⇒ A |
60 .12 सदस्यों के एक समूह का औसत स्कोर 8 था, जबकि n सदस्यों के एक अन्य समूह का औसत स्कोर 10 था। यदि संयुक्त औसत 9.2 था, तो n का मान ज्ञात कीजिए।
(A) 18
(B)
24
(C)
16
(D)
30
|
ANSWER ⇒ A |
ssc gd practice set book
61. श्री X और श्री Y ने क्रमशः र 35000 और र 50000 के निवश के साथ एक व्यापार शुरू किया है। र सक्रिय साझेदार होने के नाते प्रतिमाह ₹ 500 प्राप्त करता है। तथा वर्ष के अन्त में हुए कुल लान को आपस में बराबर बांट लेते है x तथा Y द्वारा अर्जित कुल लाभ ज्ञात करें।
(A) 30000
(B)
32000
(C)
50000
(D)
34000
|
ANSWER ⇒ D |
62. एक पंक्ति में तीन घनों को एकसाथ रखकर बने हुए घनाभ के कुल क्षेत्रफल और तीनों घनों के कुल क्षेत्रफल का अनुपात ज्ञात कर।
(A) 9:11
(B)
2:3
(C)
7:9
(D)
4:5
|
ANSWER ⇒ C |
63. एक परीक्षा में 51% छात्र अंग्रेजी में अनुत्तीर्ण होते हैं और 40 गणित में अनुत्तीर्ण रहते हैं। यदि 21% छात्र दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण रहते हैं और केवल 169 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं, तो परीक्षा में उपस्थित हुए छात्रों की कुल संख्या कितनी है?
(A) 676
(B)
612
(C)
619
(D)
767
|
ANSWER ⇒ A |
64. रिक और हन्ना के बीच ₹ 78 को 1:2 के अनुपात में बांटा गया। हन्ना को कितनी राशि प्राप्त हुई?
(A) र 26
(B)
₹39
(C)
₹ 48
(D)₹
52
|
ANSWER ⇒ D |
PAPER-IV : सामान्य हिन्दी
65. महात्मा बुद्ध ने लोगों को अहिंसा का ……………. दिया ।
(A) पाठ
(B)
संदेश
(C)
शिक्षा
(D)
उपदेश
|
ANSWER ⇒ D |
निर्देश (66-67) : निम्नलिखित शब्दों के प्रचलित अर्थ बताइए
66. पुष्कर
(A) सरोवर
(B)
कमल
(C)
सूर्य
(D)
चन्द्र
|
ANSWER ⇒ A |
67. मनोज
(A) सुन्दर
(B)
कामदेव
(C)
योगी
(D)
कल्पित
|
ANSWER ⇒ B |
निर्देश (68-69) : नीचे दिए गए वाक्यांशों के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए।
68. ‘न जीता जा सकने वाला’ वाक्य-खण्ड के लिए एक शब्द चुनिएं ?
(A) अविजेय
(B)
अविजित
(C)
अजेय
(D)
अदम्य
|
ANSWER ⇒ C |
69. जो किसी की ओर से है ।
(A) प्रहरी
(B)
प्रतिनिधि
(C)
मेहमान
(D)
अभिनेता
|
ANSWER ⇒ B |
निर्देश-(प्रश्न 70 से 72 तक) : नीचे दिए गए वाक्यों में रेखांकित शब्दों के पर्यायवाची. (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं । उचित विकल्प चुनिए ।
70. हाथी पर नृप की सवारी यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी।
(A) भुजंग
(B)
कुंजर.
(C)
वृषभ
(D)
रासभ
|
ANSWER ⇒ B |
SSC GD Constable Questions And Answers
71. अतिशय दु:ख के क्षणों में मनुष्य को धैर्य और संयम से काम लेना चाहिए ।
(A) अत्यधिक
(B)
असहनीय
(C)
अकल्पनीय
(D)
अत्यल्प
|
ANSWER ⇒ A |
72. भारत के अतीत की गौरव गाथा से सभी परिचित हैं ।
(A) अवगत
(B)
ज्ञात
(C)
विगत
(D)
सुविज्ञ
|
ANSWER ⇒ A |
निर्देश-(प्रश्न 73 से 74 तक) नीचे दिए गए मुहावरों और लोकोक्तियों के अर्थ बताने के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। प्रत्येक के लिए उपयुक्त अर्थ वाला विकल्प चुनिए ।
73. ईंट से ईंट बजाना
(A) दोष लगाना
(B)
कठोर वार करना
(C)
विपत्ति की आशंका होना
(D)
तबाह कर देना :
|
ANSWER ⇒ D |
74. टेढ़ी खीर
(A) दुष्कर कार्य
(B)
दुर्लभ कार्य
(C)
सुलभ कार्य
(D)
असम्भव कार्य
|
ANSWER ⇒ A |
SSC GD Constable Practice Set
निर्देश-(प्रश्न 75 से 77 तक)
75.नीचे दिए गए वाक्यों में त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं, त्रुटि वाले वाक्य के जिस भाग में त्रुटि हो ७ अनुरूप अक्षर (A), (B), (C) में से उत्तर चुनिए । यदि वाक्य में कोई प्रति हो, तो (D) वाले विकल्प को चुनिए ।
(A) संगम के दृश्य/
(B)
देखने योग्य है/
(C)
कोई त्रुटि नहीं/
(D)
|
ANSWER ⇒ C |
76. कार्य कर अकारण आए/
(A) व्यवधान के फलस्वरूप/
(B)
मेरा दिसत एकदम खराब हो गया है।
(C)
कोई त्रुटि नहीं/
(D)
|
ANSWER ⇒ A |
77. लोगों के बहुत आग्रह पर/
(A) उन्होंने अपनी कविता/
(B)
स्वयं आप पढ़ कर सुनायी/
(C)
कोई त्रुटि नहीं/
(D)
|
ANSWER ⇒ C |
निर्देश : नीचे कुछ शब्द दिए गए हैं। प्रत्येक की वर्तनी के लिए चार विकल्प दिए गए हैं। इनमें से एक विकल्प में शब्द की शुद्ध वर्तनी दी गई है। आपको उस शुद्ध वर्तनी का चयन करना है।
78.
(A) चिहन्
(B)
चिह्न
(C) चिंह
(D) चिन्ह
|
ANSWER ⇒ B |
79.
(A) जागारूक
(B) जागरूक
(C) जागरूक
(D) जागरूक
|
ANSWER ⇒ C |
निर्देश (80-81): निम्नलिखित प्रत्येक शब्द के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विलोम शब्द छाँटिए:
80. अगम –
(A) लोप
(B)
दुर्गम
(C)
सुगम
(D)
निगम
|
ANSWER ⇒ C |
SSC GD Constable Objective Questions And Answers
81. सम्मुख
(A) उन्मुख
(B)
विमुख
(C)
प्रमुख
(D)
अधिमुख
|
ANSWER ⇒ B |
गद्यांश (प्रश्न संख्या 82 से 86)
निर्देश (82-86) :
नीचे दिए गए गद्यांश में कुछ खाली स्थान दिए गए हैं। इन खाली स्थानों को भरने के लिए कुछ विकल्प दिए गए हैं, इन विकल्पों में से उचित शब्द को चुनें। बैंक में किसी भी प्रकार का खाता खोलने के लिए …(93)… जाकर एक फार्म भरना होता है। इस फार्म पर …(94)… के रूप में किसी ऐसे व्यक्ति के …(95)… भी करवाने पड़ते हैं जिसका पहले से बैंक में खाता हो। यदि ऐसा सम्भव न हो तो बैंक के …(96)… राशन कार्ड आदि देखकर सन्तुष्ट होने पर भी खाता खोल देते हैं। इसके अतिरिक्त इस फार्म या अलग से एक कार्ड पर खाता खोलने के लिए दो या तीन …(97)… हस्ताक्षर करवाये जाते हैं।
82.
(A) स्वयं
(B)
विशेषतः
(C)
तत्र
(D)
गन्तव्य
|
ANSWER ⇒A |
SSC GD Constable Practice Set In Hindi
83.
(A) सुरक्षा
(B)
गारण्टी
(C)
गवाह
(D)
प्रमाण
|
ANSWER ⇒ C |
84.
(A) हस्तांतरण
(B)
निर्देश
(C)
हस्तक्षेप
(D)
हस्ताक्षर
|
ANSWER ⇒ D |
85.
(A) कार्यकर्ता
(B)
अधिकारी
(C)
कर्मचारी
(D)
कर्णधार
|
ANSWER ⇒ B |
86,
(A) प्रतिरूप
(B)
प्रतिबिम्ब
(C)
अनुकूल
(D)
अनुरूप
|
ANSWER ⇒ A |
SSC GD Constable Online Test in Hindi 2021
निर्देश (87-89):
निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए प्रत्येक वाक्य में रिक्त स्थान की उपयुक्त शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए कुछ विकल्प प्रस्तावित हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।
87. विज्ञान ने ऐश्वर्य के साधन सुलभ करा दिए हैं, परन्तु संवेदनशीलता दिन-प्रतिदिन ……….. होती जा रही है।
A) दुर्गम
(B)
दुर्लभ
(C)
विलम्ब
(D)
अलभ्य
|
ANSWER ⇒B |
88. व्यायाम से शरीर ……… होती है।
(A) विकसित
(B)
सौम्य
(C)
सुन्दर
(D)
पुष्ट
|
ANSWER ⇒ D |
89. सभी प्राणियों को प्रियजन की मृत्यु से ……………. होता है।
(A) कष्ट,
(B)
शोक
(C)
दुःख
(D)
विषाद
|
ANSWER ⇒ B |
FOR MORE PRACTICE SET VISIT:-
For more practice
SSC GD Constable Model Question Paper 2023 Pdf Download in Hindi
विलोम वर्तनी पर्यायवाची मुहावरा PRACTICE SET
विलोम शब्द | Vilom Shabd in Hindi – Opposite Words in हिंदी
SSC GD HINDI CLASS 2022 | RIKT STHAN KI PURTI SSC
Hindi bakko truti practice set l वाक्यों त्रुटियाँ प्रक्टिस सेट
मुहावरे (Muhavre) (Idioms) – Muhavre in Hindi Grammar
Paryayvachi Shabd practice set-2 (पर्यायवाची शब्द) Synonyms in Hindi, समानार्थी शब्द
Porjaybachi PRACTICE SET MARKS-20
SSC GD Practice Set - SSC STUDY - Practice Set for SSC
SSC GD Practice Set - SSC STUDY - Practice Set for SSC-2
विलोम शब्द Practice Set for ssc gd
As the SSC GD Constable Notification 2022 for 45284 General Constable vacancies has been released on 27th October 2022, so the candidates who are going to appear for the recruitment process must have planned to start their preparation for SSC GD 2022 with the updated SSC GD Exam Pattern and Syllabus. The latest SSC GD Constable syllabus has been published in the official notification of SSC GD and we have detailed it in this article for your reference.
SSC GD Syllabus 2022
Have a glimpse of the SSC GD Constable Syllabus and Exam Pattern from the below table.
SSC GD Syllabus 2022 Highlights
Name of Examination SSC GD 2022
Post Name General Duty Constable
Type of Exam • CBE – Online Test
• PET, PST & DME – Offline/ Physical Test
Duration of Online Exam 60 minutes (1 hour)
SSC GD Constable Exam Date 2022 10th January to 14th February 2023
Language of Online Exam • English
• Hindi
Maximum Marks (Online Exam) 160 marks
Category SSC GD Syllabus & Exam Pattern
Selection Process
Computer-Based Examination (CBE)
Physical Efficiency Test (PET)
Physical Standard Test (PST)
Detailed Medical Examination (DME)
Type of Questions (Online Exam) All questions of CBE will be of Objective type (MCQs)
Marking Scheme 2 marks for each correct answer
Negative Marking 0.50 negative mark for wrong answers.

No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, let me know or write us Kajemshaikh0365@gmail.com