विशेषण – परिभाषा ,भेद , उदाहरण – VISHESHAN || HINDI GRAMMAR आज की पोस्ट में हम हिंदी व्याकरण में विशेषण(Visheshan)को पढने वाले है। इसके अंतर्गत हम विशेष टॉपिक विशेषण की परिभाषा(Visheshan ki Paribhasha) , विशेषण किसे कहते है(Visheshan kise kahate Hain), विशेषण के भेद(Visheshan ke Bhed), विशेषण के उदाहरण(Visheshan ke Udaharan), adjective meaning in hindi,आदि को विस्तार से समझेंगे । इस आर्टिकल के अंत में परीक्षा उपयोगी महत्त्वपूर्ण प्रश्न भी दिए गए की परिभाषा “संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बतलाने वाले शब्दों को विशेषण(Visheshan) कहते है।” विशेषण का शाब्दिक अर्थ है – विशेषता बताना । विशेषण के उदाहरण जैसे : काला घोड़ा, मीठा आम, मोटा आदमी आदि [विशेषण और प्रविशेषण क्या है ?] जिन संज्ञा या सर्वनाम शब्दों की विशेषता बताई जाए वे विशेष्य कहलाते है। विशेषण शब्द की भी विशेषता बतलाने वाले शब्द प्रविशेषण कहलाते है। जैसे- श्याम सुन्दर बालक है।(विशेष्य विशेषण) श्याम बहुत सुन्दर बालक है। (विशेष्य प्रविशेषण विशेषण)] विशेषण के भेद विशेषण के भेद : विशेषण मूलतः चार प्रकार के होते है- 1)ग...
Defence, Compitative and Educational Books Publication, Practice an more